आपदा प्रबंधन के हिट एक्शन प्लान के बारे में स्कूली बच्चों को जानकारी दी जाएगी स्कूलों में बिजली के पंखे लगाने और मिट्टी के घड़े में पानी रखने का निर्देश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

आपदा प्रबंधन विभाग से जारी किए गए हिट एक्शन प्लान के बारे में छात्रों को जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा सरकारी विद्यालयों में गर्मी से बचाव हेतु यथासंभव स्थानीय उपलब्ध संसाधनों से प्रत्येक वर्ग कक्ष में बिजली के पंखे लगाने और मिट्टी के घड़े में पानी भरकर रखने का निर्देश दिया गया है। बता दें कि विभाग के अपर मुख्य सचिव ने गर्म हवा और लू चलने के दौरान विद्यालय के बच्चों को इस के कुप्रभाव से बचाव हेतु आवश्यक दिशा निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिए हैं।






राज्य स्तर से प्राप्त निर्देश के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी सुमन शर्मा ने सभी प्रखंड के बीईओ और स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। राज्य स्तर पर जारी निर्देश के आलोक में कहा गया है कि मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम सुरक्षित शनिवार का क्रियान्वयन किया जा रहा है।इस कार्यक्रम के तहत बच्चों को विभिन्न आपदाओं से बचाने उसके प्रभाव को न्यूनतम करने तथा पूर्व तैयारियों के संदर्भ में निरंतर अभ्यास कराए जा रहे हैं एवं जानकारियां दी जा रही हैं। गर्मी के मौसम की शुरुआत हो चुकी है।जिसके कारण मौसम शुष्क रहने एवं गर्म हवाएं लू चलने की पूरी संभावना है। ऐसे में बच्चों के साथ बहुत ही सावधानी बरतने की आवश्यकता है।






आपदा प्रबंधन के हिट एक्शन प्लान के बारे में स्कूली बच्चों को जानकारी दी जाएगी स्कूलों में बिजली के पंखे लगाने और मिट्टी के घड़े में पानी रखने का निर्देश