कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
जिले के भगवानपुर प्रखंड में सोमवार को प्रखंड प्रमुख ने मछली पालन से जुड़ी हैचरी और चारा दुकान का उद्घाटन किया
हाल फिलहाल के दिनों में सरकार भी मत्स्य पालन पशु पालन को बढ़ावा दे रही है किसान भी आय बढ़ाने के लिए इस तरह के व्यापार करना शुरू कर दिए हैं लेकिन अब किसानों को मत्स्य पालन करने के लिए दूर नहीं जाना होगा अब उनके गृह प्रखंड भगवानपुर में ही मछली की हैचरी मत्स्य पालन और चारा का इंतजाम स्थानीय स्तर पर ही हो गया है। लोगों को मछली पालन एवं मुर्गी पालन के लिए भगवानपुर में ही सारी व्यवस्था मिल जाएगी।

लोगों को मछली का बच्चा, चारा, दवा, मुर्गा का चारा के लिए दूसरे शहरों में नहीं भटकना पड़ेगा । बता दे कि भगवानपुर मे आज यानी सोमवार को भगवानपुर के रघुवंशी कटरा में रघुवंशी फिड स्टोर के नाम से किंगफिश मछली चारा कम्पनी एजेंसी का उद्घाटन किया गया। एजेंसी का उद्घाटन भगवानपुर प्रखंड प्रमुख किरण सिंह के कर कमलों द्वारा किया गया।ऐजेंसी के प्रोपराइटर स्नेह प्रताप सिंह उर्फ मान जी ने बताया कि हमारे ऐजेंसी में मछली का बच्चा, चारा और दावा के साथ मुर्गा का चारा और पशु आहार का थोक एवं फुटकर बिक्री किया जाएगा। इस मौके पर बिहार सरकार के पूर्व खनन मंत्री बृजकिशोर बिंद, अंशु सिंह, गोलू सिंह, दिलबाग सिंह, अमित सिंह, पिंटू सिंह समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे।