वीरपुर LN अस्पताल में चमकी बुखार से ग्रसित हृदयनगर के 4 साल के बच्चे को इलाज के दौरान किया गया रेफर

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

सुपौल /राजीव कुमार

वीरपुर LN अस्पताल में चमकी बुखार से ग्रसित हृदयनगर के 4 साल के बच्चे को इलाज के दौरान किया गया रेफर बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र के हृदयनगर पंचायत के वार्ड 5 के 4 वर्षीय रितिक राज का अचानक तबियत बिगड़ गया और बुखार के साथ चमकना शुरू हो गया।
जिसको लेकर बच्चे के पिता मनोज मंडल के द्वारा वीरपुर अनुमंडलीय एलएन अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
जहां डॉक्टर सिद्धार्थ कुमार के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया लेकिन चमकी बुखार की दवाई उपलब्ध नहीं होने के कारण बच्चे को कुछ देर तक डॉक्टर के निगरानी में प्राथमिक उपचार कर ऑक्सीजन पर रखा गया।
जहां दवाई नहीं मिलने के कारण बच्चे के परिजनों ने बच्चे को लेकर आनन-फानन में बेहतर इलाज के लिए अन्य अस्पताल के लिए निकल गए।






डॉक्टर सिद्धार्थ कुमार ने बताया कि बच्चे में चमकी बुखार का लक्षण पाया गया है जिसे प्राथमिक उपचार तो किया गया लेकिन चमकी बुखार की दवा नहीं मिलने के कारण समस्या हो सकती है हालांकि बच्चे को ऑक्सीजन पर रखा गया है सुधार में नही आया तो बच्चे को रेफर कर दिया जाएगा।

हालांकि आपको बता दें कि बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र में चमकी बुखार का मरीज यह पहला नहीं बल्कि दूसरा है इससे पूर्व भी बसंतपुर पंचायत के बराटपुर वार्ड 6 के एक बच्ची चमकी बुखार से ग्रसित थी जिसे इस अस्पताल से प्राथमिक उपचार करने के बाद रेफर कर दिया गया था तो वही आज दूसरा बच्चे में चमकी बुखार का लक्षण पाया गया है जिससे यह प्रतीत हो रहा है कि इस इलाके में चमकी बुखार अब पाव पसारने लगा है ऐसी स्थिति में वीरपुर अनुमंडलीय अस्पताल में चमकी बुखार का दवा उपलब्ध नहीं होने से आने वाले समय में ऐसे चमकी बुखार के मरीजो को परेशानी झेलनी पड़ सकती है।






वीरपुर LN अस्पताल में चमकी बुखार से ग्रसित हृदयनगर के 4 साल के बच्चे को इलाज के दौरान किया गया रेफर