देश: “पप्पू का घोंसला और परिवार का चोंचला” बनी कांग्रेस पार्टी-नकवी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश/डेस्क

भाजपा के वरिष्ठ नेता केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कॉन्ग्रेस पार्टी पर तंज करते हुए कहा की

जब देश का सुरक्षा बल दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दे रहा हो।उस वक्त आप दुश्मनों को ऑक्सीजन देने वाली हरकरतें कर रहे हैं। इसी वजह से कांग्रेस पार्टी सिमटती जा रही है।

आज की तारीख में कांग्रेस पार्टी “पप्पू का घोंसला और परिवार का चोंचला”बनकर रह गई है ।मालूम हो कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित अन्य नेताओं द्वारा लगातार चीन मुद्दे पर भाजपा को घेरने की कोशिश की जा रही है जिसके बाद अब भाजपा के नेता भी आक्रमक हो गए हैं ।

देश: “पप्पू का घोंसला और परिवार का चोंचला” बनी कांग्रेस पार्टी-नकवी