देश / आशीष कुमार
जब आप और हम नरेंद्र मोदी के लेह दौरे की बात कर रहे थे ,उसी दौरान भारतीय रेलवे ने एक सर्कुलर निकल कर जानकारी दी की भारतीय रेलवे (Indian Railway)
ने सेफ्टी को छोड़कर सभी नए पदों के लिए आवेदन अगले आदेश तक रद्द कर दिए हैं,फिलहाल रेलवे में कोई नई भर्तियां नहीं होंगी।
इस खबर को लेकर रेलवे की तैयारी में जुटे विद्यार्थी काफी दुविधा में हैं और उन्हें सटीक जानकारी का अभाव है। वहीं, मंत्रालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक,उन्होंने साफ किया है कि सिर्फ पिछले 2 सालों में खाली पदों के लिए भर्ती की समीक्षा की जाएगी। सेफ्टी कैटेगरी को छोड़कर 50 फीसदी पदों के लिए वैकेंसी नहीं निकाली जाएंगी।ऐसे में अनुमान ये भी लगाया जा रहा हैं की इसका सीधा असर बिहार के उन विद्यार्थियों को ज्यादा होगा जो रेलवे की तैयारियां में कई सालो से मेहनत करते आए हैं |

भर्तियों का प्रोसेस जारी रहेगा रेलवे का 65 फीसदी खर्चा कर्मचारियों की वेतन और पेंशन पर होता है। उन्होंने बताया कि साल 2019 में जो 1,46,640 पोस्ट(NTPC+GROUP D)
के लिए भर्ती का प्रोसेस शुरू किया गया था वो जारी है, उसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। लेकिन 68 हज़ार नॉन सेफ्टी कैटोगरी में भर्ती बची हुई हैं, इसका रिव्यू किया जा रहा है।
आपको बता दें कि मार्च महीने से लागू देशव्यापी लॉकडाउन के कारण रेलवे को भारी नुकसान उठा पड़ा है।
सेफ्टी कैटेगरी लोको पायलट,गुड्स गार्ड, स्टेशन मास्टर आदि जो ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस मैं कार्यरत होते हैं।
नॉन सेफ्टी में कलारिकल जॉब वाले होते हैं।