देश : कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में हुई रिकॉर्ड बढ़ोतरी ।

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश/डेस्क

24 घंटे में देश में कोरोना मरीजों के संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई । मालूम हो देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या मैं लगातार बढ़ोतरी हो रही है  ।भारत में पिछले 24 घंटों में 442 मौतें और 22,771 नए COVID19 मामले रिपोर्ट किए गए। 235433 सक्रिय मरीज है जबकि 394227 ठीक हो चुके है । स्वास्थ परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक 18655 लोगो की मौत अभी तक हुई है ।देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 648315 पहुंच चुकी है ।

आईसीएमआर के मुताबिक देश
3 जुलाई तक टेस्ट किए गए सैंपलों की कुल संख्या 95,40,132 है, जिसमें से 2,42,383 सैंपलों का कल टेस्ट किया गया ।

देश : कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में हुई रिकॉर्ड बढ़ोतरी ।