Search
Close this search box.

राज्य स्वास्थ्य सलाहकार ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण,बोले- गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं मुहैया कराने के लिए विभाग प्रतिबद्ध

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


• स्वास्थ्य संस्थानों में साफ-सफाई का रखें विशेष ख्याल

किशनगंज:राज्य स्वास्थ्य सलाहकार माननीय श्री के सी साह(रिटायर्ड आई ए एस) सोमवार को सुबह छ: बजे सदर अस्पताल के विभिन्न विभागों का ऑचक निरीक्षण किया तथा कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने सभी विभागों में घूम घूम कर जायजा लिया तथा उपलब्ध सेवाओं के बारे में जानकारी ली। श्री के सी साह ने कहा कि जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए विभाग कृत संकल्पित है। स्वास्थ्य सेवाओं में काफी सुधार आया है। सेवाओं में और सुधार की आवश्यकता है। जिसको लेकर कार्य किया जा रहा है। इमरजेंसी वार्ड, प्रसव कक्ष, ऑपरेशन कक्ष में प्रत्येक बिंदुओं पर गहनता से निरीक्षण किया तथा सेवाओं में आवश्यक सुधार के लिए कर्मियों को निर्देशित किया। उन्होंने ने कहा कि साफ सफाई का विशेष रूप से ध्यान रखें ।अस्पताल में आने वाले मरीजों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसका विशेष रूप से ख्याल रखने की आवश्यकता है।


मरीजों से लिया फीडबैक:


निरीक्षण के दौरान राज्य स्वास्थ्य सलाहकार माननीय श्री के सी साह के द्वारा अस्पताल के प्रसव के लिए आये मरीजों से मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में फीडबैक लिया गया । अस्पताल में किस तरह की सुविधा मिल रही है इसके बारे में मरीजों व उनके परिजनों से पूछताछ की इस दौरान मरीजों से मिले फीडबैक के आधार पर सिविल सर्जन ने कर्मियों को आवश्यक सुधार का निर्देश दिया।


संस्थागत प्रसव के लिए आम लोगों को करें प्रेरित:


निरीक्षण के दौरान राज्य स्वास्थ्य सलाहकार माननीय श्री के सी साह ने प्रसव कक्ष में निरीक्षण के दौरान कहा काफी संस्थागत प्रसव अति आवश्यक है। मातृ शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए संस्थागत प्रसव को ही अपनाने की आवश्यकता है। सदर अस्पताल के मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य में किये गये कार्यो की काफी सराहना की इसके साथ पीपीपी मोड़ में चलाये जा रहे सेवाए जैसे की दाइलेसिस , एक्सरे , सिटी-स्कैन एवं दीदी की रसोई की काफी तारीफ किये तथा अस्पताल में आने वाले मरीजों को संस्थागत प्रसव के लिए अधिक से अधिक जागरूक करने की अपील की ।

इन विभागों का किया गया निरीक्षण:

• यक्ष्मा कार्यालय •प्रतिरक्षण कार्यालय प्रसव कक्ष
•ऑपरेशन थिएटर •इमरजेंसी वार्ड
•ओपीडी
•आईसीयू
•एनआरसी
















राज्य स्वास्थ्य सलाहकार ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण,बोले- गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं मुहैया कराने के लिए विभाग प्रतिबद्ध

× How can I help you?