बिहार में 830 पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या ।

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पटना /ब्यूरो

लगातार बढ़ रहा है बिहार में मरीजों कि संख्या ।

बिहार में लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है ।ताज़ा सूचना के अनुसार मंगलवार देर शाम तक आंकङा 830 पार पहुंच चुका है।बिहार में मिले रिकार्ड 71 और कोरोना मरीज11 खगड़िया, 13 रोहतास से मिले मरीज3 मधुबनी,1 पटना,1 सारण से मिले मरीज
2 गोपालगंज,1भागलपुर,1 सीवान मरीज की पुष्टि हो चुकी है साथ ही बीएमपी के 6 जवान फिर पाजिटिव पाये गये हैं। अप्रवासी मजदूर जैसे जैसे बिहार पहुंच रहे है मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है।

बिहार में 830 पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या ।