राजेश दुबे की रिपोर्ट
भारत की जीडीपी का 10%है पैकेज
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देंगी विस्तार से जानकारी
सप्लाई चैन को मजबूत करने पर जोर
लोकल का वोकल बनने और स्थानीय उत्पादों पर विशेष जोर
प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संदेश में कहा कि इतनी बड़ी आपदा भारत के लिए एक संकेत लेकर आई है ,एक संदेश लेकर आई है एक अवसर लेकर आई है । पीएम ने उदाहरण देते हुए कहा जब कोरोना संकट शुरू हुआ था तब भारत में एक भी पीपीई किट नहीं बनती थी मास्क का उत्पादन भी नाम मात्र होता था । आज स्थिति यह है कि भारत में हर रोज 2 लाख पीपई और 2 लाख n95 मस्क बनाए जाते हैं । श्री मोदी देश कहा यह हम इसलिए कर पाए क्योंकि भारत में आपदा को अवसर में बदल दिया है आपदा को अवसर में बदलने की भारत की है दृष्टि आत्मनिर्भर भारत के संकल्प के लिए उतनी ही प्रभावी सिद्ध होने वाली है
पीएम ने कहा कि विश्व में आत्मनिर्भर शब्द के मायने पूरी तरह बदल गया ग्लोबल वर्ल्ड में आत्मनिर्भरता की परिभाषा बदल रही है वैश्वीकरण बनाम मानव केंद्रित वैश्वीकरण की चर्चा जोरों पर है विश्व के सामने भारत का मूलभूत चिंतन आशा की किरण नजर आता है । भारत की संस्कृति भारत के संस्कार उस आत्मनिर्भरता की बात करते हैं जिसकी आत्मा वसुदेव कुटुंबकम है विश्व एक परिवार है भारत जब आत्मनिर्भरता की बात करता है तो आत्म केंद्रित व्यवस्था की वकालत नहीं करता है । श्री मोदी ने कहा कि भारत की आत्मनिर्भरता में संसार के सुख सहयोग और शांति की चिंता होती है जो संस्कृति जय जगत में विश्वास रखती हो जो जीव मात्र का कल्याण चाहती हो जो पूरे विश्व को परिवार मानती हो जो आस्था में भूमि को माता की सोच रखती हो जो पृथ्वी को मां मानती हो वह संस्कृति वह भारत भूमि जब आत्मनिर्भर बनती है तब उससे एक सुखी समृद्ध विश्व की संभावना भी सुनिश्चित होती है भारत की प्रगति में हमेशा विश्व की प्रगति समाहित रही है भारत के लक्ष्यों का प्रभाव भारत ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण विश्व पर पड़ता है ।
पीएम ने गुजरात के कच्छ और भूंज में आए भूकंप को याद किया ।
श्री मोदी ने कहा याद करिए इस शताब्दी के शुरुआत के समय y2k संकट आया था भारत के टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट ने दुनिया को संकट से निकालने का काम किया उन्होंने कहा आज हमारे पास साधन है हमारे पास शक्ति है हमारे पास दुनिया की सबसे बेहतरीन टैलेंट है हम अपनी क्वालिटी और बढ़ाएंगे सप्लाई चैन को और आधुनिक बनाएंगे हम कर सकते हैं हम जरूर करेंगे । पीएम ने कहा है मैंने अपनी आंखों के सामने कक्ष भूकंप के वह दिन देखें हर तरफ सिर्फ सिर्फ मलबा ही मलबा सब कुछ ध्वस्त हो गया था ऐसा लगता था मानो कच्छ मौत की चादर ओढ़ कर सो गया है उस परिस्थिति में कोई सोच भी नहीं सकता था कि कभी हालात बदल पाएंगे । लेकिन देखते देखते उठ खड़ा हुआ कक्षा चला यही हम भारतीयों की संकल्प शक्ति है हम थाम ले तो कोई लक्ष्य असंभव नहीं है कोई राह मुश्किल नहीं और आज तो चाबी है राह भी है यह भारत को आत्मनिर्भर बनाना है भारत की संकल्प शक्ति ऐसी है कि भारत आत्मनिर्भर बन सकता है । पीएम ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत की भव्य इमारत 5 पिलर पर खड़ी होगी पहला पिलर इकोनामी एक ऐसी इकोनामी जो इंक्रीमेंटल चेंज नहीं इंफ्रास्ट्रक्चर जो आधुनिक भारत की पहचान बने तीसरा पिलर हमारी सिस्टम एक ऐसा सिस्टम जो बीती शताब्दी की रीति नीति नहीं बल्कि टेक्नोलॉजी जीवन व्यवस्थाओं पर आधारित हो चौथा पिलर हमारी डेमोग्राफी वाइब्रेंट डेमोग्राफी हमारी ताकत है पांचवा पिलर डिमांड हमारी अर्थव्यवस्था में डिमांड और सप्लाई व्यवस्था का जो चेन है जो ताकत है उसे पूरी व्यवस्था में इस्तेमाल किए जाने की जरूरत है देश में डिमांड बढ़ाने के लिए डिमांड को पूरा करने के लिए हमारी सप्लाई चैन के को सशक्त होना जरूरी है हमारी सप्लाई चैन हमारी आपूर्ति की उस व्यवस्था को हम मजबूत करेंगे ।इसी के साथ श्री मोदी ने स्वदेशी उत्पादों और उत्पादकों का साथ देने की अपील की ।