अररिया /सुमन ठाकुर
मंगलवार को फारबिसगंज अनुमण्डल अस्पताल प्रांगण स्थित एएनएम नर्सिंग होम आयशूलेशन सेंटर से अररिया के पहले कोरोना मरीज को फूल माला पहनाकर चिकित्सकों ने डिस्चार्ज किया गया । मालूम हो कि उक्त मरीज बिहार पुलिस का जवान था जो बक्सर से अररिया पुलिस लाइन आया था जहाँ जांचोरान्त चिकित्सक द्वारा उसमे कोरोना के लक्षण मिले थे । जिसे फारबिसगंज आयशूलेशन सेंटर में रखा गया था। सैम्पल को जांच के लिये बाहर भेजा गया था। लगातार तीसरे बार जांच में कोरोना वायरस के कोई लक्षण नही मिलने पर उन्हें सम्मान के साथ डिस्चार्ज किया गया। पूरे मामल की जानकारी देते हुए डॉक्टर आशुतोष कुमार ने बताया कि अररिया जिला का यह पहला मामला था जिसका सभी जांच निगेटिव आने के बाद मंगलवार को डिस्चार्ज कर दिया गया। मौके पर डॉ. आशुतोष कुमार, डॉ. अजय कुमार, डॉ. राजीव बसाक, डॉ. पीके दास सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मी मौजूद थे।