क्या मोदी आज देश को देंगे खुशखबरी?
क्या भारत ने कोविड की कर ली है वैक्सिन तैयार?
अटकलों का बाजार है गर्म,देखिए अटकलों के बाजार में मोदी क्या करेंगे घोषणा।
राजेश दुबे की कलम से ।
आज रात के 8 बजे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी देश को एक बार फिर से संबोधित करने वाले हैं । मालूम हो की जब से देश में लॉक डाउन लागू किया गया है ,उसके बाद से पीएम श्री मोदी देश को कई बार संबोधित कर चुके हैं । श्री मोदी ने सोमवार को ही देश के अलग अलग राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात कर उनसे आगामी रणनीति पर उनके सुझाव प्राप्त किए थे ,उसके बाद आज श्री मोदी देश को संबोधित करने वाले हैं ।जिससे लोगों के मन में तरह-तरह के सवाल उठने शुरू हो गए हैं मालूम हो की लॉक डाउन 3 ,17 मई को समाप्त होने वाला है ,उससे पहले देश के नाम यह संबोधन बहुत खास होने वाला है । पिछले 2 महीने से देश में तमाम गतिविधियां कोरोना महामारी की वजह से ठप पड़ी हुई है और अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान हो रहा है जिसे देखते हुए ऐसा महसूस किया जा सकता है कि प्रधानमंत्री श्री मोदी लॉक डाउन 4 में देश की अर्थव्यवस्था सुचारू रूप से चलने लगे ऐसी घोषणा करेंगे ।साथ ही ग्रामीण क्षेत्रो में महामारी ना फैले और किसानों को लाभ कैसे पहुंचे उसपर कुछ घोषणा पीएम कर सकते हैं
देश के नागरिकों को पीएम श्री मोदी पर पूरा भरोसा है की उनके द्वारा जो भी फैसला लिया जाएगा वह राष्ट्रहित में और देश के नागरिकों के हित में होगा केंद्र सरकार द्वारा पिछले 2 महीने से लगभग जितने फैसले लिए गए हैं वह स्वागत योग्य है और उसका समर्थन सभी भारत वासियों ने किया है ।हालाकी विपक्षी पार्टियों ने महामारी के बीच भी राजनीति करने मैं कमी नहीं की कभी कांग्रेस पार्टी के युवराज राहुल गांधी ने पीएम केयर फंड पर सवाल उठाया वही बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी केंद्रीय टीम को बंगाल भेजने पर पीएम को संघीय ढांचे की याद दिलाई , देश की विपक्षी पार्टियों को जब सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर लड़ने का वक्त है वैसे समय में इन विपक्षी पार्टी के नेताओं द्वारा राष्ट्रहित को दरकिनार कर स्वयं की पार्टी का हित साधना कतई उचित नई ठहराया जा सकता । इस वक्त देश के तमाम राजनीतिक संगठनों को एकजुट होकर महामारी के खिलाफ लड़ने की आवश्यकता है । और प्रधानमंत्री श्री मोदी भी कई बार ऐसी अपील कर चुके हैं । अब लोगों को आज रात के 8 बजने का इंतजार है की पीएम श्री मोदी राष्ट्रहित में लॉक डाउन को आगे बढ़ाते हैं या फिर कुछ नए संशोधनों के साथ लॉक डाउन को पूरी तरह समाप्त करते हैं । मालूम हो की बिहार जैसे पिछड़े राज्य में जहां बड़े पैमाने पर अप्रवासी मजदूर अपने अपने घरों में आ रहे हैं और हर दिन मरीजों के आंकड़े में बढ़ोतरी हो रही है । वैसे में बिहार में लॉक डाउन को आगे भी जारी रखने की जरूरत है । क्योंकि बिहार में संसाधनों की भारी कमी है और महामारी जिस तरह पांव पसार रही है अगर यही रफ्तार रही तो स्थिति चिंताजनक हो सकती है हालाकी उद्योग धंधे दुकान पूरी तरह बंद होने की वजह से लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पढ़ रहा है । लेकिन समय की यही मांग है कि बिहार में लॉक डाउन को विस्तार दिया जाए वही प्रधानमंत्री श्री मोदी बिहार की स्थिति को देखते हुए विशेष पैकेज की घोषणा करें जिससे कि यहां के लोगों को फायदा हो । खैर कुछ ही समय शेष बचा है जब पीएम देश को संबोधित करेंगे और पूरी उम्मीद है कि उनका फैसला देश के जनता के हित में होगा ।