किशनगंज /प्रतिनिधि
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के परीक्षा नियंत्रक के द्वारा इंटरमीडिएट उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन कार्य दो पालियों में कराए जाने के संदर्भ में निर्गत पत्र पर कांग्रेस नेता डॉ संजीव कुमार झा ने कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को अविलंब इस मनमाने आदेश को वापस करना चाहिए। इस पत्र के मुताबिक मूल्यांकन कार्य सुबह 08 बजे से लेकर रात्रि 09 बजे तक चलेगा जिसके लिए शिक्षक को पहली पाली में सुबह 07.30 बजे केंद्र पर पहुंचने का आदेश है।
मालूम हो कि पूरे जिले भर के दूर दराज इलाके से सभी शिक्षकों को मूल्यांकन कार्य करने जिला मुख्यालय के निर्धारित केंद्र पर आना पड़ता है और विशेषकर महिला शिक्षिकाओं के लिए रात 09 बजे के बाद दूर गंतव्य के लिए प्रस्थान करना बहुत ही असुरक्षित और तकलीफदेह है।
जबकि विश्वविद्यालय में अंतरस्नातक पाठ्यक्रम में दाखिले की प्रक्रिया सी बी एस ई बोर्ड के परीक्षा परिणाम के बाद ही शुरू होती है जो सामान्य तौर पर मई माह के अंत तक घोषित किया जाता है। लेकिन इसके बावजूद भी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा मूल्यांकन के लिए इतनी आपाधापी समझ से परे है और भारत सरकार के द्वारा अधिसूचित राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 जिसमें मूल्यांकन की सूक्ष्मता को विशेष रूप से रेखांकित किया गया है।
यह आदेश परीक्षण के उन आवश्यक मूल्यों के भी सर्वथा भिन्न प्रतीत होता है। डॉ झा ने दो पालियों के मूल्यांकन संदर्भित पत्र को यथाशीघ्र वापस करने की मांग की ताकि शिक्षकों को अनावश्यक परेशानी और मूल्यांकन की गुणवत्ता को क्षीण होने से बचाया जा सके।
1 thought on “दो पालियों में मूल्यांकन के खिलाफ शिक्षक,कांग्रेस नेता संजीव झा ने कहा, मनमाने आदेश को लिया जाय वापस”
Sahi मांग
Comments are closed.