देश/डेस्क
मंगलवार को प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि बीते तीन महीनों में 20 करोड़ गरीब परिवारों के जनधन खातों में सीधे 31 हजार करोड़ रुपए जमा करवाए गए हैं। इस दौरान 9 करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खातों में 18 हजार करोड़ रुपए जमा हुए हैं साथ ही कहा कि अनलॉक 01 में हम कुछ लापरवाह हो गए हैं लेकिन अभी हमें सावधानी बरतनी होगी विशेषकर कन्टेनमेंट जोंस पर हमें बहुत ध्यान देना होगा।जो भी लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे, हमें उन्हें टोकना होगा, रोकना होगा और समझाना भी होगा साथ ही पीएम ने सरकार द्वारा अब तक किए गए कार्यों की भी जानकारी दी गई ।
पीएम ने त्योहारों का भी जिक्र किया और उसे देखते हुए कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का विस्तार अब दीवाली, छठ पूजा तक यानि नवंबर महीने के आखिर तक कर दिया जाएगा।गरीब कल्याण अन्न योजना के इस विस्तार में 90हजार करोड़ रु. से ज्यादा खर्च होंगे।
अगर इसमें पिछले 3महीने का खर्च जोड़ दें तो ये करीब डेढ़ लाख करोड़ रु. हो जाता है ।पीएम ने देश के टैक्स पेयर का भी आभार व्यक्त किया और कहा कि आपने ईमानदारी से टैक्स भरा है, अपना दायित्व निभाया है, इसलिए आज देश का गरीब, इतने बड़े संकट से मुकाबला कर पा रहा है।मैं आज हर गरीब के साथ ही, देश के हर किसान, हर टैक्सपेयर का ह्रदय से बहुत बहुत अभिनंदन करता हूं, उन्हें नमन करता हूं ।