दुनिया में कोरोना मरीजों की संख्या 1 करोड़ के पार ।अमरीका में 25 लाख से अधिक मामले

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

डेस्क/न्यूज लेमनचूस

 वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस के मामले एक करोड़ को पार कर चुके हैं और यह आंकड़ा हर रोज तेजी से बढ़ता जा रहा है। हालांकि 52 लाख लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, वैश्विक स्तर पर अब तक पांच लाख से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। इसमें से 1.25 लाख से अधिक लोगों की मौत अकेले अमेरिका में ही हुई है। संयुक्त राज्य अमेरिका कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में पहले स्थान पर हैं। यहां अब तक कोरोना संक्रमण के 25 लाख मामले सामने आ चुके हैं।


जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 1,03,02,052 हो गई है, जबकि 5,05,505 लोगों की मौत हो चुकी है और 52,35,908 लोग अब तक स्वस्थ हुए हैं। सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामला हैं। यहां, 25 लाख 90 हजार 552 लोग संक्रमित हैं और 1 लाख 26 हजार 140 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हुई है। अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर ब्राजील है, जहां 13 लाख 68 हजार 195 मामले हैं और 58 हजार 314 लोगों कीा जान जा चुकी है।

दुनिया में कोरोना मरीजों की संख्या 1 करोड़ के पार ।अमरीका में 25 लाख से अधिक मामले