बिहार : 5 किलोमीटर साईकिल चला कर तेल की बढ़ी कीमतों का विरोध करेगी राजद – तेजस्वी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पटना /डेस्क

राजद नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार को सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर किसान विरोधी ड़बल इंजन सरकार तेल की बढ़ाई गयी क़ीमतों को वापस नहीं लेती है तो बिहार के किसान, नौजवान, श्रमिक, छात्र, ग़रीब और सभी बिहारवासी राजद समर्थकों संग 5 जुलाई को हर पंचायत में 5 किलोमीटर साइकिल चलाकर विरोध प्रकट करेंगे।

श्री यादव ने ट्वीट कर कहा कि कहा कि जिस अनुपात में पेट्रोल-डीज़ल की क़ीमतें बढ़ी है उस अनुपात में किसानों की फसल का दाम, श्रमिकों का मेहनतनामा और छोटे व्यापारियों का मुनाफ़ा नहीं बढ़ा है और ना ही बेरोज़गारो को काम मिला है। सरकार को अविलंब 20₹ प्रति लीटर तेल की क़ीमतों में कमी करनी चाहिए।


मालूम हो कि पेट्रोल डीजल के दामों में लगातार वृद्धि के बाद विपक्षी दलों द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं और बढ़ी कीमतों को घटाने की मांग की जा रही है ।

बिहार : 5 किलोमीटर साईकिल चला कर तेल की बढ़ी कीमतों का विरोध करेगी राजद – तेजस्वी