कटिहार/रितेश रंजन
कटिहार जिले में बाढ़ ने दस्तक दे दी है, कदवा प्रखंड के लगभग 10 पंचायतों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है।
बाढ़ से प्रभावित लोग अपने सामानों और पशुओं को लेकर सुरक्षित स्थानों पर शरण ले रहें हैं । ये तस्वीर कदवा प्रखंड के भरी पंचायत के निकट बदुआ बारी पुल की है जहाँ बाढ़ का पानी पुल के ऊपर से बहने लगा है , जिसके कई इलाकों का सड़क संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है ।
जिले में महानंदा नदी कई जगहों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रहीं हैं , वही राहत की खबर ये है की गंगा , बरगंडी और कोसी नदी उफान पर होने के वावजूद ये नदियां अभी खतरे ने निशान से निचे बह रहीं हैं। जानकार बताते हैं की ये बाढ़ की विभीषिका का पहला चरण है ।

स्थानीय लोग कहते हैं की प्रशासन , बाढ़ से निपटने के लिए जिन तैयारियों का दम भरता है जिसकी जमीनी हकीकत बिलकुल इसके अलग है , पानी से तेज बहाव में एक व्यक्ति अपनी मोटरसाइकिल के साथ बह गया जिसे स्थानीय युवाओं द्वारा किसी तरह बचाया गया पर इतना सब कुछ होता रहा पर स्थानीय प्रशासन के लोग ना तो इसकी सुधि लेने पहुंचे और ना ही इस बात का जायजा लेने पहुंचे की पानी के तेज बहाव में क्या-क्या और कितने लोग प्रभावित हुए हैं ।
कटिहार के डीएम कँवल तनुज ने बाढ़ से प्रभावित हुए लोगों को के बीच राहत पहुंचाने के लिए कई दिशा निर्देश दिये है और जिन्हें शख्ती से पालन करने के लिए कहा हैं साथ ही डीएम कँवल तनुज ने बताया की इन इलाकों में एतिहातन एनडीआरएफ की टीम की तैनाती लगभग एक हफ्ता पहले से ही जिला प्रशासन ने उन इलाकों में की है जहाँ बाढ़ का ज्यादा खतरा है । ताकि इन इलाकों में किसी भी तरह की आपात स्थिति से एनडीआरएफ टीम तुरंत निपट सके |