मोदी के मन की बात : किशनगंज में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सुनी मन की बात

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात 85 वीं संस्करण का प्रसारण हुआ। आज नगर अध्यक्ष कुमार विशाल उर्फ डब्बा भाई के अध्यक्षता में प्रधानमंत्री जी के मन की बात सोनारपट्टी स्थित बूथ संख्या 229A के बूथ अध्यक्ष संदीप सोनार जी के निवास स्थान में जिला पदाधिकारी,नगर के पदाधिकारी एवं आमजनों के साथ सुना गया।
प्रधानमंत्री ने रविवार को ‘मन की बात’ के 85 वीं संस्करण में आज बापू की शिक्षा को याद करने का दिन है। पीएम ने भारत के भविष्य को लेकर युवाओं के सपनों का भी जिक्र किया। साथ ही यह भी अपील कि भ्रष्टाचार की दीमक से मुक्त हों।







प्रधानमंत्री ने बीते 26 जनवरी गणतंत्र दिवस का जिक्र करते हुए कहा कि हमने गणतंत्र दिवस पर देश के शौर्य और सामर्थ्य की झांकी देखी,बाल पुरस्कार और पद्म अवॉर्ड विजेताओं को सराहा,PM ने कहा कि मुझे एक करोड़ से ज्यादा बच्चों ने अपने मन की बात लिखकर भेजी है।इसके अलावे तिरंगे से सजे पोस्टकार्ड का जिक्र किए, विद्यांजलि के लिए मिले डोनेशन को सराहा,कॉलर वाली बाघिन के अंतिम संस्कार का जिक्र करते हुए दुनिया में प्रकृति और वन्यजीवों के लिए भारतीयों के प्यार के लिए तारीफ की जा रही है। साथ ही असम में घटे गैंडे का शिकार,दुनिया में बढ़ रहे भारतीय संस्कृति का आकर्षण,यूथ के लिए सेहत और स्पोर्ट्स की सौगात और बच्चों के वैक्सीनेशन पर बोले।वहीं दूसरी तरफ स्थानीय रूईधासा में बीजेपी जिला अध्यक्ष सुशांत गोप एवं भाजयुमो जिला अध्यक्ष अंकित सिंह के द्वारा मन की बात कार्यक्रम सुना गया ।


इस कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष पंकज कुमार साहा मानू, जिला महामंत्री राजेश गुप्ता,जिला मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता जयकिशन प्रसाद कुशवाहा, विश्वजीत कुमार, राकेश मंडल, माधव त्रिपाठी, दीपेश कुमार झा, मुकेश शर्मा, अजीत कुमार गुप्ता, हीरालाल छाजड़, अनूप कुमार अभिषेक कुमार, विशाल, राकेश गुप्ता, पार्थो चक्रवर्ती,भास्कर मिश्रा, धीरज कुमार सागर, नगर मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता कौशल कुमार आनंद मौजुद थे।









मोदी के मन की बात : किशनगंज में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सुनी मन की बात