जून के अंत तक बनकर हो जाएगा तैयार भेड़िया डांगी पुल ।

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /राजेश श्यामसुखा की ग्राउंड जीरो से रिपोर्ट ।

2017 की बाढ़ में कट गई थी 60 मीटर सड़क,लॉकडाउन में युध्दस्तर पर चल रहा है काम ।

पुल बनने से जिले के लाखो लोगो को होगा लाभ

अगस्त 2017 में आई भीषण बाढ़ में किशनगंज ब्लॉक चौक के समीप 60 मीटर सड़क कटने से किशनगंज जिला मुख्यालय का सम्पर्क चार ब्लॉक से कट गया था।उस वक्त आनन फानन में कटी सड़क के समीप डायवर्सन बनाकर आवागमन शुरू किया था।उसके बाद कटी सड़क पर 80 मीटर के पुल निर्माण की स्वीकृति मिल गयी थी।इस पुल की लागत साढ़े छह करोड़ बताई जा रही है।किन्तु लचर व्यवस्था के कारण पुल निर्माण की अवधि में लगातार बदलाव आता गया।2017 से लगातार हर बारिश में यह डायवर्सन भी ध्वस्त होते होते बचता रहा है।बताते चले कि यह एकमात्र ऐसा मार्ग है जो जिला मुख्यालय को जिले के चार प्रखंडो को जोड़ता है।इस मार्ग के अलावा बहादुरगंज, दिघलबैंक, कोचाधामन और टेढ़ागाछ ब्लॉक को जिला मुख्यालय से जोड़ने का कोई दूसरा विकल्प नही है।समीपवर्ती अररिया जिला तक जाने का भी यही एकमात्र मार्ग है।2017 से ही जिले के लोगों की इस पुल के निर्माण की मांग लगातार की जा रही है।

*लॉकडाउन में चल रहा युध्दस्तर पर पुल निर्माण का कार्य,जून तक हो जाएगा आवागमन शुरू

पुल निर्माण विभाग के पदाधिकारी विनय कुमार ने बताया कि इस पुल निर्माण के कार्य को पूरा करने का लक्ष्य बरसात से पहले का लिया गया था।लेकिन यह हो नही पाया किन्तु लॉक डाउन के दौरान इस पुल के निर्माण का कार्य युध्दस्तर पर चल रहा है।जून माह तक यह पुल बनकर तैयार हो जाएगा और डायवर्सन की जगह लोग अब इस पुल से आवागमन कर सकेंगे।

[the_ad id="71031"]

जून के अंत तक बनकर हो जाएगा तैयार भेड़िया डांगी पुल ।