पुल निर्माण में देरी से ग्रामीण परेशान । आवागमन में हो रही कठिनाई

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /पोठिया /इरफान

जिले के पोठिया प्रखंड अन्तर्गत बेलुआ रामगंज सड़क स्थित खजूरबाड़ी के समीप पुल निर्माण कार्य ग्यारह माह बाद भी पूरा किया नही किया जा सका है।जिससे लोगों को दिक्कतों से गुजरना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार पहाड़कट्टा पंचायत के पोठिया प्रखंड क्षेत्र के बेलुआ से रामगंज प्रधानमंत्री सड़क खजुरबाड़ी सिताझाड़ी के बीच आरसीसी पुल का निर्माण कार्य 29 जून 2019 को संवेदक केमक इंजीनर्स सिलीगुड़ी द्वारा प्रारम्भ किया गया था। लेकिन विडम्बना ही कहा जाय कि ग्यारह माह बाद भी निर्माण कार्य आगे बढ़ नहीं सका और सड़क के बीचोबीच गड्ढा होने के कारण सड़क से बड़े वाहनों की आवाजाही बाधित है। ग्रामीणों ने बताया कि डायवर्सन से आवाजाही करना पड़ता है जिससे उन लोगों को परेशानी होती है,जब वर्षा का पानी जमा हो जाता है। ग्रामीणों ने कहा कि इधर 22 मार्च से लॉक डॉउन है। जबकि सड़क निर्माण कार्य पिछले बर्ष जून 2019 को निर्माण कार्य शुरू किया गया था। कार्य पूर्ण की तिथि आगामी 29 जून 2020 को हैं। लेकिन संवेदक द्वारा जून माह के दौरान सड़क निर्माण हेतू शिलान्यास करने के पश्चात सड़क को पुल निर्माण के लिए सड़क के बीच गड्ढा करने के बाद से ही निर्माण कार्य रुकी हुई है।

[the_ad id="71031"]

पुल निर्माण में देरी से ग्रामीण परेशान । आवागमन में हो रही कठिनाई