बंगाल:नक्सलबाड़ी में गैस सिलेंडर लीक होने से लगी आग,हजारों का नुक़सान

SHARE:

नक्सलबाड़ी /चंदन मंडल

नक्सलबाड़ी में गैस सिलेंडर के लीक होने से एक शादी वाले घर में आग लग गई । प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह नक्सलबाड़ी के तोताराम जोत के निवासी मोहम्मद नसीर बेटे की शादी के लिए पंडाल बनाया गया था और शादी के कार्यक्रम के लिए भोजन बनाया जा रहा था। उसी दौरान रसोई गैस लीक होने से आग लग गई । इस दौरान लोगों में अफरा तफरी मच गयी।

आग को देख मौके पर दर्जनों लोग पहुंचे और काफी अथक प्रयास के बाद स्थानीय लोगों द्वारा आग पर काबू पाया गया।लेकिन तबतक पंडाल के कई हिस्से आग की भेंट चढ़ गई थी। वहीं इस आग लगी में किसी की हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। वहीं दूसरी ओर आग लगी की सूचना मिलते ही नक्सलबाड़ी से दमकल की एक इंजिन , नक्सलबाड़ी पुलिस व बिजली विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे । लेकिन तबतक स्थानीय लोगों द्वारा आग पर काबू पा लिया गया था।









सबसे ज्यादा पड़ गई