किशनगंज :बीजेपी नीति शोध प्रकोष्ठ द्वारा चलाया गया जागरूकता अभियान 

SHARE:

किशनगंज /प्रतिनिधि 

भारतीय जनता युवा मोर्चा, नीति शोध बिहार प्रदेश द्वारा किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड, कैरी वीरपुर पंचायत, ग्वारी बस्ती के आदिवासी समुदायों के बीच मास्क और सैनिटाइजर वितरण किया गया ।

वहीं केंद्र एवं राज्य  सरकार की योजनाओं तथा अति पिछड़े समुदायों की व्यवस्था और परेशानियों को लेकर कई बिंदुओं पर( जैसे पक्की घर, शौचालय, हर घर नल, शिक्षा,  ऑक्यूपेशन, पक्की सड़क इत्यादि) पे चर्चा की गई और सर्वे किया गया।

इस मौके पर सिमरन रॉय  प्रदेश सह संयोजिका, नीति शोध विभाग ने ग्रामीणों को लाभकारी योजनाओं से अवगत करवाया ।











सबसे ज्यादा पड़ गई