किशनगंज :बीजेपी जिला कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग की तैयारी हुई पूरी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

भाजपा किशनगंज जिला कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग की तैयारी पूरी कर ली गयी है । मालूम हो के तीन दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ शुक्रवार को विधिवत किया जाएगा ।इस प्रशिक्षण वर्ग में बिहार के उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ,उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन, प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल सहित कई नेता शामिल होने वाले हैं। आयोजित होने वाले इस वर्ग में कार्यकर्ता को ना सिर्फ राष्ट्रवाद का पाठ पढ़ाया जाएगा बल्कि व्यक्ति निर्माण से समाज और राष्ट्र निर्माण हेतु संगठनात्मक कार्य पद्धति से प्रशिक्षित किया जाएगा ।

बीजेपी के जिला अध्यक्ष सुशांत गोप ने बताया कि आगन्तुक प्रतिनिधि एवं अतिथियों के स्वागत हेतु कार्यकर्ता उत्सुक हैं। कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण में हर संभव सुविधा मिले इसका खासा ध्यान रखे जाने की बात कही गई है। श्री गोप ने बताया कि भोजन, आवास ,सुरक्षा, स्वछता से लेकर अतिथियों के आगमन एवं प्रस्थान तक कुल 12 विभाग बनाए गए हैं ।जिसमें अलग अलग कार्यकर्ताओ की टोली को जबाब देही दी गयी है। इस मौके पर जिला अध्यक्ष श्री गोप के साथ वर्ग संचालन समिति और व्यवस्था समिति के प्रमुख हरिराम अग्रवाल ,जय किशन प्रसाद, मनोज मजूमदार, कुमार विशाल ,पंकज कुमार मानू, सुबोध महेश्वरी, अंकित कौशिक, मनीष सिंहा ,विजय रंजन सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :











किशनगंज :बीजेपी जिला कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग की तैयारी हुई पूरी