दिल्ली :पीएम मोदी ने पालम एयरबेस पहुंचक दिवंगत सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पालम एयरबेस पहुंचकर सैन्य हेलिकॉप्टर दुर्घटना में दिवंगत सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।बता दे कि बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में श्री रावत सहित कुल 13 लोगो की दर्दनाक मृत्यु हो गई थी ।जिसके बाद से पूरे देश में शोक व्याप्त है ।

पीएम मोदी के पालम एयरबेस पहुंचने से पूर्व रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह,NSA अजित डोभाल सहित तीनों सेना प्रमुख एयर बेस पहुंचे ।श्री राजनाथ सिंह , एनएसए अजित डोभाल सहित अन्य लोगों ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की ।वहीं शहीद सीडीएस रावत एवं अन्य सैनिकों के परिजन भी पालम एयरबेस पर मौजूद है ।पीएम मोदी ने परिजनों से भी मुलाकात की और सांत्वना व्यक्त किया ।मालूम हो कि सीएफएस रावत एवं उनकी पत्नी का कल अंतिम संस्कार किया जाएगा ।वहीं अन्य शहीद सैनिकों के शव को डीएनए जांच के बाद उनके परिजनों को सौंपा जाएगा ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :











दिल्ली :पीएम मोदी ने पालम एयरबेस पहुंचक दिवंगत सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की

error: Content is protected !!