बंगाल:नक्सलबाड़ी में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित व जरूरतमंदों में बांटे गए चादर

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

गुरुवार को नक्सलबाडी प्रखंड के बेलगाछी सामुदायिक भवन में नक्सलबाड़ी लायंस क्लब की ओर से जरूरतमंद लोगों के लिए निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें सैकड़ों लोगों ने अपनी आंखों की जांच करवायी और डॉक्टर से सलाह लिया । इस संबंध में जानकारी देते हुए नक्सलबाड़ी लायंस क्लब के सचिव कौशिक आचार्य ने बताया कि बेलगाछी सामुदायिक भवन में नक्सलबाड़ी लायंस क्लब की तत्वावधान में लायंस नेत्रालय के सहयोग से निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया ।

आयोजित इस नेत्र जांच शिविर में 224 लोगों का नेत्र जांच किया गया । जिसमें चिकित्सकों द्वारा 38 लोगों को आंख की जांच करने के बाद उन्हें ऑपरेशन के लिए सलाह दिया गया । जिसमें से आज 11 लोगों को सिलीगुड़ी नेत्र लायंस क्लब में ऑपरेशन के लिए भेजा गया है। बांकी 27 लोगों को कल शुक्रवार को भेजा जाएगा। उन्होंने कहा सभी का ऑपरेशन निःशुल्क किया जायेगा ।साथ ही 100 लोगों का ब्लड शुगर का भी जांच गया।


इस मौके पर सीआई सुदीप्त सरकार, अनिल साहा , देवप्रसाद भौमिक सहित अन्य मौजूद थे । वहीं इस मौके पर नक्सलबाड़ी श्री रामकृष्ण आश्रम की ओर से जरूरतमंद लोगों के बीच गर्म कपड़ों का वितरण किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए नक्सलबाड़ी श्री रामकृष्ण आश्रम सदस्य वीरेन कर्मकार ने बताया कि बेलगाछी चाय बागान एक सामुदायिक भवन में नक्सलबाड़ी लायंस क्लब द्वारा आयोजित निःशुल्क नेत्र जांच शिविर कार्यक्रम में जरूरतमंद लोगो को गर्म कपड़े के तहत करीब 250 चादर प्रदान की गयी। इस मौके पर नक्सलबाड़ी श्री राम कृष्ण आश्रम के उपाध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद, कोषाध्यक्ष परितोष वर्धन व सहायक सचिव भास्कर राय सहित अन्य उपस्थित थे।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :

















बंगाल:नक्सलबाड़ी में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित व जरूरतमंदों में बांटे गए चादर