विश्व एड्स दिवस पर जागरुकता रैली निकालकर लोगों को एड्स के विषय मे दी गयी जानकारी

SHARE:

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

कैमूर मे विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता रैली निकालाकर लोगों को इस बीमारी के खतरों से अवगत कराते हुए अपने जीवन को सुरक्षित करने के लिए विशेष सुझाव दिया गया. जिसमें डॉक्टर अशोक कुमार जिला एड्स अधिकारी मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन नोडल पदाधिकारी डॉ. सीमा पटेल ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अखिलेंद्र नाथ तिवारी ने किया. जिला स्वास्थ्य विभाग कैमूर के द्वारा भभुआ सदर अस्पताल से जागरुकता रैली निकाल कर शहर में भ्रमण कर लोगों को जागरूक किया गया. जागरुकता रैली को जिला स्वास्थ्य चिकित्सक पदाधिकारी डॉ मीना कुमारी ने भभुआ सदर अस्पताल से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली के दौरान बैनर के माध्यम से लोगों को एड्स के बारे में जागरूक किया गया. यह रैली भभुआ सदर अस्पताल से शुरु होकर पटेल चौक से होते हुए एकता चौक से वापस सदर अस्पताल में आकर समाप्त हो गया।

अस्पताल के एएनएम कॉलेज में कार्यशाला लगाकर छात्राओं को एड्स के बारे में जानकारी दी गई और उस पर परिचर्चा भी किया गया. वहीं, जिला संचारी रोग पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि एड्स जानलेवा एक भयानक बीमारी है जिससे पूरा विश्व प्रभावित है और हमारा भारतवर्ष भी प्रभावित है.’अभी भारत में एड्स के मरीज लगभग 25 लाख के आसपास हैं. इस बीमारी से हमेशा सुरक्षित रहने के लिए सबसे बड़ा उपाय बचाव है. इसका बचाव तीन तरह से हो सकता है. सबसे पहले यौन संबंधित सुरक्षित अपने आपको रख सकते हैं. दूसरा ब्लड ट्रांसफ्यूजन हो तो सुरक्षित ब्लड ट्रांसफ्यूजन हो और तीसरा मदर से जो बच्चे ट्रांसफ्यूजन होते हैं उसे रोके. इन्हीं तीनों करण से एड्स से बचाव कर सकते हैं. लोगों में जागरुकता हो तो इस बीमारी से बचाव किया जा सकता है.’ जागरुकता रैली के मौके पर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ विनोद कुमार एवं स्वास्थ कर्मी एवं चिकित्सकों के साथ में जिला के एएनएम कॉलेज की छात्राओं ने भाग लिया.











सबसे ज्यादा पड़ गई