नवादा :हिसुआ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक नीतू सिंह की दोनों देवरानी पंचायत चुनाव में हुई पराजित

SHARE:

पूर्व राज्य मंत्री स्वर्गीय आदित्य सिंह की बहू को करना पड़ा हार का सामना

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

जिला के नरहट और हिसुआ पंचायतों में संपन्न चुनाव के परिणामों की घोषणा लगातार हो रही हैं ।चुनाव परिणाम चौकाने वाले आए हैं ।20 वर्षों तक एक छत्र राज करने वाले पूर्व राज्य मंत्री आदित्य सिंह की 2 बहुएं ,जिनमें एक आभा सिंह नवादा जिला कांग्रेस पार्टी की जिला अध्यक्ष रह चुकी है ।हिसुआ पश्चिमी जिला परिषद सीट से काफी अंतर से चुनाव हार गई है ।बता दे कि दोनों लोग विधायक नीतू सिंह की देवरानी है ।

वहीं नरहट से मुखिया पद के उम्मीदवार मंत्री की दूसरी बहू श्रीमती प्रियंका कुमारी मुखिया पद के चुनाव में पराजित हो गई है। कभी यहां से स्वर्गीय आदित्य सिंह की पत्नी मुखिया रहा करती थी।स्थानीय लोगो ने बताया कि अब आदित्य सिंह का तिलिस्म समाप्त हो गया ।मुखिया पद पर गुड्डू मियां को निर्वाचित घोषित किया गया है। तो जिला परिषद सीट पर उमेश यादव जीते हैं। जितने के बाद गुड्डू एवं उमेश यादव के समर्थको में जबरदस्त जश्न का माहौल है।











सबसे ज्यादा पड़ गई