जिला के शराब तस्करों में मचा हड़कंप
कोचाधामन पुलिस ने एक पिकअप वैन शराब किया जप्त, एक गिरफ्तार
किशनगंज /प्रतिनिधि
किशनगंज पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने मंगलवार रात को जिले के अलग अलग मद्य निषेध चेक पोस्ट का किया औचक निरीक्षण किया ।श्री कुमार ने अररिया सीमा से सटे बलिया चर्घरिया चेक पोस्ट से लेकर बहादुरगंज इलाके का दौरा कर चेक पोस्ट पर तैनात पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है ।
एसपी के दौरे के दौरान कोचाधामन के बर्बट्टा पुलिस पिकेट पर चेकिंग में बड़ी सफलता हासिल हुई है ।पुलिस ने शराब लोड पिकअप वैन को जब्त किया है।वहीं मामले में एक व्यक्ति को पुलिस ने धर दबोचा है। इस सफलता पर एसएचओ सुमन कुमार सिंह की टीम को एसपी कुमार ने बधाई दी है।
एसपी के औचक दौरे से रात के अंधेरे में शराबबंदी को धता बताने वालों में खलबली मची है। एसपी कुमार आशीष ने कहा कि अवैध कारोबार करनेवालों और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।उन्होने कहा कि जिला पुलिस का अभियान शराब माफिया एवं अपराधियों के खिलाफ लगातार जारी है ।

























