बिहार पंचायत चुनाव : किशनगंज के पोठिया प्रखंड में कड़ी सुरक्षा के बीच उत्साहित मतदाता कर रहे है वोटिंग 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

एसडीएम शाहनवाज अहमद नियाजी ने मतदान केंद्रों का लिया जायजा


किशनगंज /प्रतिनिधि 

नवम चरण पोठिया प्रखंड में पंचायत आम निर्वाचन हेतु सभी छः पदो पर मतदान सोमवार की सुबह 07 बजे से शांतिपूर्ण वातावरण में जारी है। पोठिया प्रखंड के अति संवेदनशील 39 मतदान केंद्र का लाइव वेबकास्टिंग के माध्यम से जिला नियंत्रण कक्ष द्वारा निगरानी रखी जा रही है।


सभी 309 बूथ पर मतदाताओं का बायोमेट्रिक पद्धति द्वारा सत्यापन करने की व्यवस्था किया गया है।मतदाताओं में काफी उत्साह है और सुबह से ही लोग घर से निकलकर अपने मतदान केंद्र पर मतदान हेतु पंक्तिबद्ध है। सभी बूथ पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है। 174 पीसीसीपी ,44 सेक्टर पदाधिकारी,23 जोनल ,12 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्त किए गए हैं।सभी के साथ पुलिस पदाधिकारी और पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल टैग्ड है।डीएम डॉ आदित्य प्रकाश सुबह से जिला नियंत्रण केंद्र से मतदान का फीडबैक ले रहे हैं।






समाहरणालय स्थित जिला नियंत्रण कक्ष के द्वारा कंट्रोल रूम में प्राप्त प्रत्येक सूचना /जानकारी के आलोक में निर्बाध मतदान हेतु संबंधित के साथ समन्वय कराया जा रहा है। अबतक शांतिपूर्ण मतदान जारी है।वरीय पदाधिकारियों,सुपर जोनल मजिस्ट्रेट,जोनल मजिस्ट्रेट के द्वारा प्रातः 6 बजे से अपने जोन में लगातार भ्रमण किया जा रहा है।एसडीएम शाहनवाज अहमद नियाजी ने भी विभिन्न मतदान केंद्रों का जायजा लिया ।एडीएम मतदाताओं से फीडबैक लेते दिखे ।जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि दोपहर 11 बजे तक 31.98% मतदान हुआ है। 






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






बिहार पंचायत चुनाव : किशनगंज के पोठिया प्रखंड में कड़ी सुरक्षा के बीच उत्साहित मतदाता कर रहे है वोटिंग