नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास /रिंकु
पंचायत चुनाव के नौवें चरण में आज जिले के नरहट एवं हिसुआ प्रखंड में सुबह से ही मतदाता उत्साहित होकर मतदान का प्रयोग कर रहे हैं। मतदान केंद्रों पर प्रशासन के द्वारा सुरक्षा का कड़ा इंतजाम किया गया है।
नरहट प्रखंड में कुल 10 ग्राम पंचायत में 132 वार्डाें में चुनाव कराया जायेगा ,जिसमें मतदान केन्द्र की कुल संख्या 151 है ।मालूम हो कि कुल 68 पदों के अभ्यर्थियों को निर्विरोध चुना गया है, जिसमें ग्राम पंचायत सदस्य के लिए पुरूष 01 एवं महिला 04, ग्राम कचहरी पंच के लिए 21 पुरूष एवं 42 महिला सदस्य हैं।
सुबह से ही मतदान केंद्रों पर महिलाओं की लंबी कतार लगी हुई है ।मतदाता शांति पूर्ण तरीके से अपने पसंद के उम्मीदवारों को वोट दे रहे हैं ।महिला मतदाताओं ने कहा वो ऐसे उम्मीदवार को वोट दे रही है जो की उनके सुख दुख में काम आने के साथ साथ सरकारी योजनाओं का लाभ उन्हें दिलवाए ।मतदान केंद्रों पर पुलिस बलो की तैनाती की गई है ताकि उपद्रवी तत्व किसी तरह कि अशांति ना फैला सके।