बिहार :सीएम नीतीश कुमार ने किशनगंज एसपी कुमार आशीष को उत्पाद पदक से किया सम्मानित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पटना के ज्ञान भवन में आयोजित समारोह में किया गया सम्मानित

डेस्क /न्यूज लेमनचूस

मद्यनिषेध के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले किशनगंज एसपी कुमार आशीष को पटना के ज्ञान भवन में आज उत्पाद पदक से सम्मानित किया गया।बिहार नशा मुक्ति दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों पटना में उन्हें उत्पाद पदक व प्रस्सति पत्र प्रदान किया गया।यह सम्मान सूबे के एकमात्र किशनगंज एसपी को मिला है। इसके अलावे इंस्पेक्टर स्तर के दो पुलिस अधिकारी को उत्पाद पदक मिला है।

किशनगंज जिले में लगातार शराब बंदी को कारगर बनाये जाने को लेकर कार्रवाई की जाती रही है। जिसमे एक वर्ष में एक लाख लीटर से ज्यादा शराब जब्त किया गया। 500 से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।सूबे में शराब बंदी कानून लागू होने के बाद किशनगंज जिला सीमावर्ती जिला होने के कारण यहां शराब बंदी को सफल बनाना पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं था।यहां शराब बंदी को कारगर बनाये जाने को लेकर किशनगंज एसपी कुमार आशीष भी पिछले तीन वर्षो से लगातार शराब मामले में अभियान चलाते रहें।

उनके कुशल नेतृत्व में उनकी टीम में शामिल एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी व पुलिस टीम लगातार कार्रवाई करती रही।यही नहीं बंगाल के कुछ स्थानों में नकली शराब निर्मित की सूचना पर भी किशनगंज एसपी लगातार बंगाल के वरीय पुलिस अधिकारियों से समन्वय बनाकर शराब तस्करी रोकने में लगातार प्रयासरत रहें।इसके अलावे बिहार में बंगाल से शराब की तस्करी करने वाले बंगाल के एक कुख्यात शराब कारोबारी को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :











बिहार :सीएम नीतीश कुमार ने किशनगंज एसपी कुमार आशीष को उत्पाद पदक से किया सम्मानित