कैमूर :रामगढ़ के 12 पंचायतों में से नौ नये चेहरों ने मुखिया पद के लिए लहराया परचम, तीन अपना सीट बचाने मे रहे कामयाब

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

सदुल्लहपुर- डरवन पंचायत के मुखिया पांच मतों से जीते

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

बड़ौरा पंचायत के मुखिया ने प्रखंड में सबसे अधिक 1890 मतों के अंतर से दर्ज की दोबारा जीत

आठवें चरण के चुनाव में भी बदलाव की लहर बरकरार रही . रामगढ़ के वोटरों ने 12 पंचायतों में से नौ पंचायतों की कमान नये चेहरे को सौंपा सिर्फ तीन पंचायतों में ही पुराने मुखिया अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब रहे . खास यह कि रामगढ़ के नगर पंचायत बनने के बाद गठित नई पंचायत अकोढ़ी की पहली मुखिया बनने का गौरव अंजू देवी ने हासिल किया. अकोढ़ी पहले की बंदीपुर पंचायत का हिस्सा है
अंजू के पति राजन हर्षवर्धन बंदीपुर के दो बार मुखिया रह चुके हैं. इधर सदुल्लहपुर- डरवन पंचायत में निर्वाचित मुखिया अंबिका बिंद ने योगेंद्र सिंह को बेहद नजदीकी मुकाबले में महज पांच मतों से हराकर लगातार तीसरी बार मुखिया बने.

इधर बड़ौरा पंचायत के मुखिया पप्पू पासी ने भी जबरदस्त वापसी की पप्पू ने प्रखंड में सबसे बड़ी जीत हासिल किया . इन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 1890 मतों के अंतर से हरा दोबारा जीत हासिल किया वही देवहलियां पंचायत में भी उषा देवी ने दोबारा जीत दर्ज की उन्होंने भगवती कूंवर को हराया . इन तीन मुखियों के अलावा शेष नौ पंचायतों में मतदाताओं ने पुराने मुखियों को नकार दिया. सिसौड़ा पंचायत में प्रदीप कुमार सिंह ने सच्चिदानंद उपाध्याय को 325 मतों से मात देकर जीतने में सफल रहे . महुअर में बेचन शर्मा ने पुरानी मुखिया निर्मला देवी को 1072 वोट से हराया .






मसाढ़ी में अंजनी कुमार मिश्रा ने 58 मत से जीत का परचम लहराया . नरहन जमुरना में जयप्रकाश तिवारी ने पुराने मुखिया संजय सिंह को 379 मतों से हराया . सहुका में मनोज राम ने रामलाल को 305 वोट से हराया . नोनार में शिक्षक जितेन्द्र राम की पत्नी वंदना कुमारी ने गुजरावती देवी को 399 वोटों से शिकस्त दी . अहिवास में पार्वती देवी ने संजू देवी को 180 वोटों से हराया . सिझुआं पंचायत में गीता देवी ने लीलावती देवी को 85 मतों से हराया .

जीत के बाद निर्वाचित मुखियों को प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ प्रदीप कुमार व बीईओ सतीश चंद्र ठाकुर ने जीत का प्रमाण पत्र दिया .महुअर पंचायत में चंदा कुमारी ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी लालसा देवी को 995 मतों से हराया . चंदा को 2484 मत मिले जबकि लालसा को 1489 मतों से संतोष करना पड़ा . मसाढ़ी पंचायत में चंद्रमा देवी ने मदरुन निशा को 120 वोटों से हराया . चंद्रमा को 852 तथा मदरुन निशा को 732 मत मिले . देवहलियां पंचायत में कुमारी करिश्मा कुमारी ने बाजी मारी . करिश्मा को 1418 मत मिले और उसने निकटतम प्रतिद्वंद्वी प्रतिमा देवी को 264 मतों से हराया .

नरहन जमुरना पंचायत में संतोष कुमार ने 193 वोटों से पिंटू को हराया . संतोष को 1025 मत मिले. सहुका पंचायत में वृजबिहारी भर ने जन्नत मियां को 57 मतों से हराया . वृजबिहारी को 1047 वोट प्राप्त हुए . नोनार भाग एक से सुरेन्द्र सिंह यादव ने मनोज सिंह को 191 मतों से हराया . सुरेन्द्र को 1094 मत मिले . नोनार भाग दो से इम्तियाज इद्रीसी ने 528 मत पाकर 20 मतों से अजमुल्लाह को हराया . बड़ौरा से इंद्रावती देवी ने जीत दर्ज की . इंद्रावती ने 1250 व महेन्द्र पासवान को 790 मत मिले . अकोढ़ी पंचायत से विंध्याचल ठाकुर ने रणजीत साह व रामनिवास चौधरी को संयुक्त रूप से हराया .

रणजीत व रामनिवास को बराबर 749-749 मत मिले जबकि विंध्याचल को 797 मत हासिल हुए . सदुल्लहपुर डरवन से फिरोज अंसारी ने मिथिलेश तिवारी को हराया . फिरोज को 912 व मिथिलेश को 844 मत मिले . सिसौड़ा पंचायत से नारेन्ती देवी ने कमलावती देवी को हराया . नारेन्ती को 1776 व कमलावती को 1698 वोट मिले . अहिवास भाग एक से सतीश कुमार सिंह विजेता बने . सतीश को 799 तथा निकटतम प्रतिद्वंद्वी पिंटू सिंह यादव को 642 मत मिले. अहिवास भाग दो से अनिल सिंह ने मनीष चौबे को हराया . अनिल को 795 व मनीष को 587 वोट मिले . भाग दो से उपप्रमुख ओमप्रकाश सिंह भी हार गए . सिझुआं पंचायत से पिंकी देवी ने चिंता देवी को हराया . पिंकी को 1537 व चिंता को 967 मत मिले .






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




कैमूर :रामगढ़ के 12 पंचायतों में से नौ नये चेहरों ने मुखिया पद के लिए लहराया परचम, तीन अपना सीट बचाने मे रहे कामयाब