किशनगंज :ठाकुरगंज पंचायत चुनाव के मतों की गिनती जारी,बीजेपी महिला मोर्चा महामंत्री अनुपमा ठाकुर ने मुखिया पद पर जमाया कब्जा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

पंचायत आम निर्वाचन 2021 अष्टम चरण ठाकुरगंज प्रखंड में हुए दिनांक 24 नवंबर के मतदान के पश्चात कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सभी छः पदो की मतगणना कृषि उत्पादन बाजार समिति में बनाए गए मतगणना केंद्र पर निर्धारित समय प्रातः 8 बजे प्रारंभ हुई।मतगणना प्रारंभ होने के बाद देर शाम तक कई पंचायतों के परिणामों की घोषणा की गई ।निर्वाची पदाधिकारी (पंचायत)- सह- बीडीओ सुमित कुमार के घोषणा अनुसार ठाकुरगंज प्रखंड के विभिन्न पचायत के मुखिया पद पर बेसरबाटी पंचायत से बीजेपी महिला मोर्चा की महामंत्री अनुपमा ठाकुर ने जीत हासिल किया है । श्रीमती ठाकुर ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी द्रोपदी देवी को 1332 मतों से पराजित किया ।अनुपमा को कुल 2384 वोट मिले जबकि द्रोपदी देवी सिर्फ 1052 वोट में ही सिमट गई ।

नवनिर्वाचित मुखिया की सूची

बदरझुला पंचायत के विजेता उम्मीदवार श्री मो इकरामुल हक (प्राप्त मत 3766) ने निकटतम प्रतिद्वंदी ज्योतिष कु कर्मकार (प्राप्त मत 1285) को 2481 मत से हराया।जबकि डुमरिया पंचायत के विजेता उम्मीदवार लतीफुर रहमान (प्राप्त मत 1426) ने निकटतम प्रतिद्वंदी रूमी सिन्हा (प्राप्त मत 1414) को 12 मत से हराया। मालीनगांव पंचायत के विजेता उम्मीदवार तौहीद आलम (प्राप्त मत 2096) ने निकटतम प्रतिद्वंदी मो तबरेज आलम(प्राप्त मत 1700) को 396 मत से हराया।वहीं रसिया पंचायत के विजेता उम्मीदवार फुलेश्वर प्रसाद सिंह (प्राप्त मत 3088) ने निकटतम प्रतिद्वंदी मो मतीउर रहमान (प्राप्त मत 1970) को 1118 मत से हराया।भोलमारा पंचायत से विजेता उम्मीदवार जुनेद आलम(1833) ने निकटतम प्रतिद्वंदी मोहम्मद इसराइल आलम(891) को 942 मत से हराया।जिला परिषद क्षेत्र संख्या 13 से रजिया बेगम 2289 मतो से जीत हासिल किया वहीं क्षेत्र संख्या 12 से सोबिन कौसर 2529 वोट से जीते हैं। जबकि क्षेत्र संख्या 11 से फैजान अहमद ने 523 वोट से फातमा खातून को हारकर सीट पर कब्जा जमाने में सफल रहे है ।गौरतलब हो कि ठाकुरगन्न प्रखंड में 21 पंचायत है। पंच और सरपंच पद के मतगणना हेतु अतिरिक्त दो हॉल तैयार किए गए है। कुल 8 काउंटिंग हाल में मतगणना कार्य चल रहा है।शेष पंचायतों के परिणामों की घोषणा अभी बाकी है। जीत हासिल करने के बाद मुखिया एवं जिला परिषद सदस्यों के समर्थको में जश्न का माहौल है ।











आज की अन्य खबरें पढ़ें :






किशनगंज :ठाकुरगंज पंचायत चुनाव के मतों की गिनती जारी,बीजेपी महिला मोर्चा महामंत्री अनुपमा ठाकुर ने मुखिया पद पर जमाया कब्जा