नवादा :बिहार नशा मुक्ति दिवस पर पुलिस कर्मियों को दिलवाई गई शपथ

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद एवं सनोज कुमार संगम

जिले के रजौली थाना परिसर में शराब न पीने को लेकर अधिकारी ,जवान, दफादार ,चौकीदार ने शपथ लिया कि शराब नहीं पिएंगे ।बताते चलें कि शुक्रवार को रजौली थाना परिसर में मुख्यमंत्री के आव्हान पर फिर से एक बार अधिकारियों ने शराब न पीने को लेकर कसमें खाई है ।

सीएम नीतीश कुमार का संबोधन सुनते पुलिस पदाधिकारी एवं अन्य

इसको लेकर रजौली थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर दरबारी चौधरी के नेतृत्व में रजौली थाना में पदस्थापित सभी जवान सभी अधिकारी सभी चौकीदार और दफेदार ने मिलकर एक बार फिर से मिलकर शपथ लिया कि पूरे जीवन में शराब का सेवन नहीं करेंगे और शराब बेचने वाले माफियाओं को संरक्षण भी नहीं देंगे ।ऐसे होने पर हम लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी । शपथ ग्रहण के बाद सभी अधिकारियों और जवानों और चौकीदार और दफेदारओ ने मुख्यमंत्री के लाइव कार्यक्रम से जुड़कर उनके संबोधन को सुना ।इस मौके पर रजौली अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार पांडे, सर्किल इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिन्हा ,रजौली थाना प्रभारी दरबारी चौधरी और सभी अधिकारी और सभी जवान और चौकीदार और दफेदार उपस्थित थे ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :









[the_ad id="71031"]

नवादा :बिहार नशा मुक्ति दिवस पर पुलिस कर्मियों को दिलवाई गई शपथ