बिहार :खनन मंत्री के ओएसडी के ठिकानों पर विजलेंस रेड,महिला मित्र के आवास पर भी छापा,करोड़ों की मालकिन निकली पूर्व सीडीपीओ

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बिहार /डेस्क

निगरानी विभाग द्वारा बिहार के भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ लगातार कारवाई की जा रही है ।उसी कड़ी में आज विशेष निगरानी इकाई ने बिहार सरकार में खनन मंत्री जनक राम के ओएसडी निगरानी के हत्थे चढ़े है।अहले सुबह स्पेशल विजलेंस की छापेमारी से हड़कंप मच गया। विजलेस ने मंत्री के ओएसडी के तीन ठिकानों पर छापा मारा है। पटना, अररिया और कटिहार में निगरानी की छापेमारी जारी है। वहीं विजलेंस ने पूर्व सीडीपीओ रत्ना चटर्जी के कटिहार स्थित आवास पर निगरानी की टीम छापा मारा ।जहां सोने की बिस्किट, कैश से भरा सूटकेस बरामद किए जाने की खबर है ।सूत्रों के मुताबिक एक हजार के पुराने नोट भी मिले है।

खबरों के मुताबिक ओएसडी के भाई धनंजय कुमार ने रत्ना चटर्जी के खाते से बड़े लेन देन भी किये हैं।जिसका सबूत मिलने की बात कही जा रही है। वहीं दिल्ली और पश्चिम बंगाल में बेहिसाब सम्पत्ति के कागजात भी मिले हैं.गौरतलब हो कि ओएसडी मृत्युंजय कुमार ,बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं।


निगरानी के डीएसपी चंद्रभूषण ने कहा कि वर्ष 2011 में नौकरी से बर्खास्त सीडीपीओ रत्ना चटर्जी के आवास पर जांच के लिए पहुंची है क्योंकि  आेएसडी का आना जाना यहां था। खनन मंत्री जनक राम के सरकारी आप्त सचिव के ठिकानों पर छापेमारी चल रही है. इसके पहले मंत्री के ही निजी सचिव को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था।अब सरकारी ओएसडी और उनके महिला मित्र सहित तीन लोगों को स्पेशल विजिलेंस ने निशाने पर लिया है. पटना से लेकर अररिया तक छापेमारी चल रही है। छापेमारी की सूचना के बाद आस पास में सीडीपीओ के कारनामों की चर्चा जोरों पर चल रही है ।बता दे कि सीडीपीओ को भी 30 हजार रुपया घुस लेते हुए निगरानी ने 2011 में गिरफ्तार किया था ।

[the_ad id="71031"]

बिहार :खनन मंत्री के ओएसडी के ठिकानों पर विजलेंस रेड,महिला मित्र के आवास पर भी छापा,करोड़ों की मालकिन निकली पूर्व सीडीपीओ