कैमूर:कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रामगढ़ प्रखंड का मतगणना शांतिपूर्ण माहौल में जारी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

जिले के रामगढ़ प्रखंड की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मोहनिया बाजार समिति के प्रांगण में शांतिपूर्ण माहौल मे मतगणना शुरू हो गई है. जहां सुबह 7 बजे से प्रत्याशी और उनके समर्थक काफी संख्या में मोहनिया स्थित बाजार समिति के पास पहुंच गए है. समर्थकों में मुखिया, जिला परिषद, बीडीसी, एवं वार्ड सदस्य के परिणाम को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है लोग अपने अपने प्रत्याशी के जीत के इंतजार में खड़े हैं .बताते चलें कि कैमूर जिले के रामगढ़ प्रखंड में 24 नवंबर को 12 पंचायतों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिला परिषद, मुखिया, बीडीसी, सरपंच, वार्ड सदस्य एवं पंच के लिए मतदान कराया गया था. जिसकी मतगणना मोहनिया बाजार समिति में किया जा रहा है.






परिणाम मिलते ही प्रत्याशियों के समर्थकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू है जो शाम 5 बजे तक चलेगी. सुरक्षा को लेकर प्रशासन के तरफ से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो इसके लिए जगह-जगह पर बैरिकेडिंग बनाया गया है. प्रत्याशियों की सुविधा को देखते हुए उन्हें बैठने के लिए प्रतीक्षालय भी बनाया गया है जहां पर बैठकर अपनी बारी का इंतजार कर सकते हैं. इस तरह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्वक मतगणना का कार्य चल रहा है.






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




[the_ad id="71031"]

कैमूर:कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रामगढ़ प्रखंड का मतगणना शांतिपूर्ण माहौल में जारी