मणिपुर:पीएम मोदी ने भारतीय सेना की ताकत को बढ़ाया,रक्षा क्षेत्र में आया बुनियादी परिवर्तन -जेपी नड्डा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

मणिपुर के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा ने इंफाल में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के आने के बाद देश के रक्षा क्षेत्र में बुनियादी परिवर्तन आया है। उन्होंने भारतीय सेनाओं की ताकत को बढ़ाया है।श्री नड्डा ने कहा प्रधानमंत्री जी ने कहा है कि “हम न किसी से आंख झुकाकर बात करेंगे, न हाथ उठाकर बात करेंगे, हम आंख में आंख डालकर बात करेंगे”। श्री नड्डा ने कहा कुछ दिन पहले एक दुखद घटना घटी जिसमें असम राइफल्स के पांच जवान और उसके साथ-साथ कमांडिंग ऑफिसर का परिवार भी शहीद हुआ।






उन्होंने कहा देश के लिए जो फौजी अपना जीवन लगाते हैं, उनके खिलाफ ऐसा षड्यंत्र रचना कायरतापूर्ण है, इसकी हम निंदा करते हैं। श्री नड्डा ने कहा हमारे प्रधानमंत्री जी की कोई दिवाली ऐसी नहीं गुजरी है जब उन्होंने भरतीय सेना के साथ दिवाली नहीं मनाई हो।उन्होंने कहा मोदी जी ने ये संदेश दिया है कि जो जवान भारतीय सीमाओं पर खड़े हैं, उनके कारण ही देश सुरक्षित है। श्री नड्डा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में एयर स्ट्राइक और सर्जिकल स्ट्राइक करके भारत की क्षमता का प्रदर्शन किया गया वहीं 26/11 के बाद यूपीए सरकार द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया ।बता दे की श्री नड्डा गुरुवार को मणिपुर की यात्रा पर पहुंचे थे और आज संविधान दिवस के मौके पर संविधान निर्मात बाबा साहब अम्बेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित करने के पश्चात उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित किया ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






[the_ad id="71031"]

मणिपुर:पीएम मोदी ने भारतीय सेना की ताकत को बढ़ाया,रक्षा क्षेत्र में आया बुनियादी परिवर्तन -जेपी नड्डा