नवादा में सरसों तेल का टैंकर पलटा, तेल लूटने के लिए ग्रामीणों की उमड़ी भीड़

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद/कुमार विश्वास/रिंकु

सरसो तेल से लदा टैंकर पलट जाने के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ तेल लूटने के लिए उमड़ पड़ी ।प्राप्ति जानकारी के मुताबिक टैंकर हल्दिया से पटना जा रहा था ।लेकिन नवादा बायपास में बाबा ढाबा के निकट अचानक पलट गया। घटना अहले सुबह करीब 4 बजे की है।

हादसे के बाद मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगो की भीड़ मौके पर उमड़ पड़ी साथ ही आस पास के ग्रामीण भी खाली बर्तन लेकर मौके पर पहुंच गए ।जिसने जो भी बर्तन पाया वो मौके पर लेकर पहुंचे और तेल की जम कर लूट हुई ।वहीं घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगो की भीड़ को हटाया एवं क्रेन के जरिए टैंकर को सीधा किया गया है। वहीं गंभीर रूप से घायल टैंकर चालक को सदर अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :









[the_ad id="71031"]

नवादा में सरसों तेल का टैंकर पलटा, तेल लूटने के लिए ग्रामीणों की उमड़ी भीड़