नवादा :डीएम ने धर्म गुरुओं के साथ की बैठक ,पूर्ण टीकाकरण में मांगा सहयोग

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद

डीएम यशपाल मीना ने आज अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में जिले के धर्मगुरु के साथ शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए विमर्श किया। उन्होंने कहा कि 28 अक्टूबर 2021 गुरुवार को जिला में टीकाकरण महा अभियान चलाया जाएगा। इसमें जो व्यक्ति अब तक प्रथम या दूसरा डोज नहीं लिए हैं वे सुबह सुबह टीका केंद्र पर जाकर टीका अवश्य लगवा ले। इसके लिए जिलाधिकारी ने उपस्थित धर्म गुरुओं से अपील की है कि आप लाउडस्पीकर के माध्यम से अजान के समय सूचित कर दें कि 28 अक्टूबर को टीकाकरण महा अभियान चलाया जाएगा।






जिलाधिकारी ने कहा कि टीका लगवाना भी एक बहुत बड़ा पुण्य होगा ।जीवन को सुरक्षित रखने के लिए यह अति आवश्यक है ।कोविड के संक्रमण का उपचार अत्यंत ही कठिन है। दोनों टीका लगाने के बाद इसकी संभावना नहीं रहती है। तीसरी लहर के बचने के लिए टीकाकरण अति महत्वपूर्ण एवं अविस्मरणीय हो गया है।


जिलाधिकारी ने कहा कि अभी तक जिला में दिन रात प्रयास से 65% लोगों को टीका लगा चुके हैं। 75000 और लगाने का लक्ष्य है, इससे हमारे जिले में शत-प्रतिशत टीकाकरण संभव हो सकेगा। उन्होंने यह भी कहा कि अब टीका लिए कोई पहचान की आवश्यकता नहीं है । केवल मोबाइल नंबर बताएं और टीका किसी भी टीका केंद्र पर लगवा लें ।उन्होंने धर्म गुरुओं से मदद के लिए अपील किया जुम्मा के दिन विशेष रुप से अपने अनुयायियों को सूचित करें। नवादा हिसुआ, वारिसलीगंज के सभी वार्डों में टीकाकरण केंद्र स्थापित होगा।

जिले में कुल 350 स्थानों पर टिका केंद्र की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। आज बैठक में उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर ,सत्येंद्र प्रसाद जिला सूचना जनसंपर्क अधिकारी , मोहम्मद जहांगीर आलम अब्दुर रहमान अजमल कादरी के साथ रही है। आज बैठक में उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर ,सत्येंद्र प्रसाद जिला सूचना जनसंपर्क अधिकारी , मोहम्मद जहांगीर आलम अब्दुर रहमान अजमल कादरी के साथ-साथ कई धर्मगुरु बैठक में उपस्थित थे।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






नवादा :डीएम ने धर्म गुरुओं के साथ की बैठक ,पूर्ण टीकाकरण में मांगा सहयोग