किशनगंज :पूजा समिति सदस्यों के साथ जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने की बैठक ,दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

SHARE:

किशनगंज /अब्दुल करीम

किशनगंज शहर के डे-मार्किट रॉड स्थित मंदिर परिसर में जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश और पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने पूजा समिति के सदस्यों के साथ दुर्गा पूजा व दशहरा पर्व को लेकर बैठक का आयोजन किया / बैठक का आयोजन भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी किशनगंज द्वारा किया गया / जिला पदाधिकारी ने डॉ आदित्य प्रकाश और पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया / पुजा समिति के सभी सदस्य भी बैठक में उपस्थित रहे

और दुर्गा पूजा दशहरा पर्व को इस कोरोना के बीच कैसे मनाया जाए जिसको लेकर जिला प्रशासन की गाइडलाइंस को लोगों के बीच रख्या गया तथा पूजा समिति के सदस्यों को रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से कोरोना किट भी उपलब्ध कराई गई / वही कार्यक्रम के दौरान जिला पदाधिकारी ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कुछ लोगों को कंफ्यूजन है कि पंचायत चुनाव को लेकर जो आदर्श आचार संहिता लागू है वह केवल पँचायत स्तर पर है जबकि पंचायत चुनाव के आलोक में आदर्श आचार संहिता संपूर्ण रूप से पूरे जिले में लागू है जिसका पालन करना अतिआवश्यक है / उन्होंने यह भी कहा कि अभी कोरोना का प्रकोप खत्म नही हुवा है पूजा अर्चना के दौरान भीड़ नही लगानी है सोशल डिस्टेंडिंग का पालन करना है और गृह विभाग से जो आदेश निर्गत हुए है विभाग के द्वारा जो मानक संचालन प्रकिया निर्गत हुए है उसका पालन करते हुए हम सबको पर्व मनाना है






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






सबसे ज्यादा पड़ गई