Search
Close this search box.

किशनगंज :बॉडी प्लानेट जिम में नहीं है महिला ट्रेनर ,लड़कियों को ट्रेनिंग दिए जाने पर उठ रहे है सवाल, कारवाई की मांग

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

किशनगंज शहर के बॉडी प्लैनेट जिम में महिला जिम ट्रेनर नहीं होने के बावजूद लड़कियों को फिटनेस की ट्रेनिंग दिए जाने के मामले को लेकर सवाल खड़े हो रहे है ।बता दे कि शहर के कैलटैक्स चौक के नजदीक बॉडी प्लानेट जिम द्वारा बीते कई वर्षों से युवक युवतियों को फिटनेस ट्रेनिंग दिया जा रहा है।

इस जिम में दर्जनों लड़के लड़कियां व्यायाम करने आते है ।जिम के आस पास रहने वाले कुछ लोगो ने नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि माता पिता को अपनी लड़कियों को जहां महिला जिम ट्रेनर नहीं है वहां नहीं भेजना चाहिए ।लोगो ने जिम अभिभावकों से अपनी बच्चियों को नहीं भेजने की अपील भी की गई है ।






स्थानीय नागरिकों की मांग है कि जब तक इस जिम में महिला ट्रेनर ना आए तब तक प्रशासन को लड़कियों की आवाजाही पर रोक लगाना चाहिए ।इस पूरे मामले पर हमने जिम संचालक परवेज आलम से बात किया जिसपर उनका कहना है कि किशनगंज छोटा शहर है और यहां पर बाहर से कोई महिला ट्रेनर आना नहीं चाहती ।

साथ ही कहा कि महिला ट्रेनर का खर्च भी अधिक है और उतना सैलरी दे पाना हम जैसे छोटे जिम संचालकों के लिए संभव नहीं है। इसलिए महिला ट्रेनर को यहां नहीं रखा गया है। वहीं लड़के और लड़कियों के एक ही समय पर ट्रेनिंग दिए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सिर्फ आठ दस लड़कियां ही ट्रेनिंग लेने आती है ।इसलिए एक ही समय पर बुलाया जाता है एवं आज तक किसी लड़की ने कोई शिकायत नहीं किया है । वहीं उन्होंने कहा कि शहर में और भी कई जिम है जहां लड़कियां जिम करने जाती है और किसी को कोई कठिनाई नहीं है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






फोटो साभार :इंटरनेट

किशनगंज :बॉडी प्लानेट जिम में नहीं है महिला ट्रेनर ,लड़कियों को ट्रेनिंग दिए जाने पर उठ रहे है सवाल, कारवाई की मांग

× How can I help you?