खोरीबाड़ी :कांग्रेस नेताओं की बैठक आयोजित,आगामी पंचायत चुनाव को लेकर हुई बैठक

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

खोरीबाड़ी में सभी राजनीतिक पार्टियां ने अभी से ही पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर अपनी कमर कस ली है, तो वहीं पंचायत सभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों में हलचल तेज हो गई है। सभी राजनीतिक पार्टीयों ने पंचायत पर कब्जा करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। जबकि चुनाव की तारीख अब तक घोषणा भी नहीं हुई है। इसी कड़ी में जिला कांग्रेस की ओर से पंचायत चुनाव को लेकर खोरीबाड़ी पार्टी कार्यालय में एक बैठक हुई । इस बैठक में कांग्रेस के रानीगंज -पानीशाली अंचल अध्यक्ष संतोष सिंह को बनाया गया है। इस मौके पर नक्सलबाड़ी व माटिगड़ा के पूर्व विधायक व कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शंकर मालाकर, अल्पसंख्यक के जिलाध्यक्ष अली अख्तर ,सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।






बैठक में शंकर मालाकार ने कहा कि पंचायत चुनाव में उच्च स्तर से उम्मीदवार तय किए जाएंगे और उस फैसले का सम्मान सभी कार्यकर्ताओं को करना है। सभी को मिलकर चुनावों में विजय पानी है। कोई कार्यकर्ता पार्टी इसके विरुद्ध जाता है तो उसे पार्टी से निष्कासित कर दिया जाएगा। वहीं अध्यक्ष संतोष सिंह ने पंचायत चुनाव पर चर्चा करते हुए पार्टी को और अधिक मजबूत बनाने की बात कही।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






खोरीबाड़ी :कांग्रेस नेताओं की बैठक आयोजित,आगामी पंचायत चुनाव को लेकर हुई बैठक