नक्सलबाड़ी :पुलिस ने 34 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

भारत – नेपाल व बांग्लादेश सीमा से सटे इलाकों में बड़े पैमाने पर मादक पदार्थों की तस्करी का धंधा फल फूल रहा है। पुलिस एवं एसएसबी के द्वारा लगातार मादक पदार्थों का सेवन करने वाले और बेचने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है ।
बावजूद इसके धंधे पर विराम नहीं लग रहा है ।






ताज़ा मामला दार्जिलिंग जिला पुलिस अंतर्गत नक्सलबाडी थाना क्षेत्र का है ,जहां कुटियाजोत से नक्सलबाड़ी थाना की पुलिस ने अभियान चलाकर ब्राउन शुगर के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया । गिरफ्तार युवक का नाम बिमल घोष उर्फ लालू है। नक्सलबाड़ी थाना पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नक्सलबाड़ी पुलिस ने कुटियाजोत में एक अभियान चलाया।

इस अभियान के दौरान कुटियाजोत इलाके में एक युवक की तलाशी ली गयी। तलाशी के क्रम में उक्त युवक के पास से 34 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया। इसके बाद पुलिस ने उस युवक को अपने हिरासत में लेकर थाना ले आयी। इसके बाद मंगलवार को पुलिस ने अपनी आवश्यक कार्यवाही करने के बाद एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उक्त युवक को सिलीगुड़ी कोर्ट भेज दिया।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






नक्सलबाड़ी :पुलिस ने 34 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल