किशनगंज :धारदार हथियार से पति ने की पत्नी की बेरहमी से हत्या, हत्यारा पति गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /अब्दुल करीम

किशनगंज जिले के कोचाधामन थाना क्षेत्र में एक पति द्वारा पत्नी की बेरहमी से हत्या किए जाने का मामला सामने आया है ।हत्यारे पति ने बड़ी बेरहमी से अपने पत्नी की हत्या कर दिया जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई ।घटना कोचाधामन थाना क्षेत्र के सुदरबाड़ी पंचायत अन्तर्गत वार्ड नंबर 2 सपटीया बिशनपुर का है ।जहा बीती जल्लाद पति मुखबिर आलम पिता स्व मो सुल्तान ने अपनी पत्नी 28 वर्षीय रूबी प्रवीण का अपने ही घर में धारदार हथियार से गला रेत कर निर्ममता से हत्या कर दी।






मृतिका के पिता जाकिर आलम ने बताया की पड़ोसी ने मुखबिर के घर में हो रहे शोर गुल की सूचना उन्हें दिया.जिसके बाद मृतका के माता पिता व अन्य संबंधी उसके ससुराल पहुंचे और देखा कि मृतका रूबी प्रवीण का खून से लथपथ शरीर बरामदे में पड़ा है़ ।इस दर्दनाक घटना को देख पड़ोसी ने कोचाधामन थानाध्यक्ष को घटना की जानकारी दी । जाकिर आलम ने थाना में दिए लिखित आवेदन में कहा है कि 2011 में मुखबिर ने घर से भगाकर रूबी प्रवीण से प्रेम विवाह किया था जिससे दोनों को दो बेटी और एक बेटा है़ मृतका के पिता जाकिर आलम के अनुसार शादी के बाद से अबतक मेरी बेटी और न स्वयं मुखबिर का मेरे घर आना जाना नहीं हुआ है.

सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह दल बल के साथ सपटीया बिशनपुर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।वहीं पुलिस ने हत्यारे पति को भी गिरफ्तार कर लिया है ।मृतका के पिता जाकिर आलम के लिखित आवेदन पर कोचाधामन थाना कांड संख्या 269/21, धारा 302/34 दर्ज कर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।इस वीभत्स हत्या काण्ड के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है और सभी हत्यारे पति को फांसी दिए जाने की मांग कर रहे है ।परिजनों के चीत्कार से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






किशनगंज :धारदार हथियार से पति ने की पत्नी की बेरहमी से हत्या, हत्यारा पति गिरफ्तार