किशनगंज: भूसा लदे ट्रक से 597 कार्टून शराब जप्त,ट्रक चालक गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /अब्दुल करीम

किशनगंज में उत्पाद विभाग को बड़ी सफलता मिली है ।उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब जप्त किया है ।शराब तस्करी रोकने के लिए पुलिस और उत्पाद विभाग द्वारा लगातार कारवाई की जा रही है ।बावजूद तस्कर शराब की तस्करी के लिए रोज नया हटकंडा अपना रहे है ।लेकिन विभागीय सक्रियता की वजह से मात खा रहे है ।इस बार भी तस्करो द्वारा धान के भूसे के अंदर छुपा कर तस्करी की कोशिश की गई लेकिन उत्पाद विभाग ने तस्करो के मंसूबों पर पानी फेर दिया है ।

उत्पाद अधीक्षक सत्तार अंसारी ने बताया कि कोचाधामन थाना क्षेत्र के धनपुरा से एक ट्रक PB 04A C 0649 को जांच के लिए रोका गया और जब ट्रक कि तलाशी ली गई तो धान के भूसा के नीचे छुपा कर रखा भारी मात्रा में शराब मिला।

उन्होंने बताया कि ट्रक से कुल 597 कार्टून में रखे 16344 बोतल शराब जप्त किया गया है जो की 5319 लीटर है ।वहीं इस मामले में ट्रक चालक बिट्टू सिंह गुरुदास पुर पंजाब को गिरफ्तार किया गया है ।जिससे पूछताछ किया जा रहा है ।श्री अंसारी ने कहा कि इस मामले को कोचाधामन थाना को सुपुर्द कर दिया गया है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






किशनगंज: भूसा लदे ट्रक से 597 कार्टून शराब जप्त,ट्रक चालक गिरफ्तार