पंचायत चुनाव:कौआकोल प्रखंड में मतदान की तैयारी पूर्ण -डीएम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिला दंडाधिकारी यशपाल मीणा ने आज द्वितीय चरण में कौआकोल प्रखंड में मतदान निष्पक्ष, स्वच्छ, पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए प्रखंड परिसर में मतदान कर्मियों को ब्रीफिंग की। उन्होंने आज सुपर जोनल, जोनल, सेक्टर दंडाधिका, पीसीसीपी, क्लस्टर अधिकारियों को मतदान को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान कर्मी, पीठासीन अधिकारी आदि ईवीएम मशीन लेकर सीधे अपने निर्धारित मतदान केंद्रों पर जाएंगे ।पीसीसीपी को निर्देश दिया गया कि निर्वाचन के द्वारा दिए गए एप्स को अपने मोबाइल पर लोड करना सुनिश्चित करें।






मतदान प्रक्रिया समाप्त होने पर ईवीएम मशीन को पीठासीन अधिकारी के साथ पी1 , पी2, पी3 के एल एस कॉलेज ईवीएम संग्रह स्थल तक अवश्य आएंगे, जहां उनकी उपस्थिति बनाई जाएगी। क्लस्टर की कुल संख्या 15 पीसीसीएपी 104 सेक्टर 30 जोनल 04 एवं सुपर जोनल दो बनाए गए हैं ।

उप विकास आयुक्त और अपर समाहर्ता को सुपर जोनल दंडाधिकारी में प्रतिनियुक्त किया गया है। जो अपनी निर्धारित मतदान केंद्रों में निरंतर गस्ती करेंगे तथा मतदान के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण के साथ-साथ सभी समस्याओं का निराकरण तीव्र गति से करना सुनिश्चित करेंगे। हुए बराबर थाना स्तरीयक्यू आर टी , जोनल दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी, सेक्टर अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी तथा गश्ती दल के अधिकारियों के साथ निरंतर संपर्क बनाए रखेंगे एवं मतदान को स्वच्छ निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराएंगे। जोनल दंडाधिकारी में दोनों अनुमंडल अधिकारी एवं दोनों एसडीपीओ को शामिल किया गया है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






पंचायत चुनाव:कौआकोल प्रखंड में मतदान की तैयारी पूर्ण -डीएम