नवादा: बज्रपात से 6 लोगों घायल ,अस्पताल में करवाया गया भर्ती 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


नवादा /रामजी प्रसाद एवं रिंकू 


नवादा जिले में बज्रपात से आधा दर्जन लोग झुलस गए। घटना आज शाम अकबरपुर थाना के तेयर गांव की है ।स्थानीय लोगो के मुताबिक अचानक तेज बारिश शुरु होने के बाद पानी से बचने के लिए लोग एक बरगद के पेड़ के नीचे खड़े थे उसी दौरान यह हादसा हुआ ।

घायलों में तीन को सदर अस्पताल एवं तीन लोगो को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।सदर अस्पताल में जितेंद्र कुमार,रंजन कुमार निवासी सकरपुरा एवं इस्रायल मियां निवासी अकबर पुर को भर्ती करवाया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है ।घटना के बाद पूरे इलाक़े में अफरातफरी मच गया है ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






नवादा: बज्रपात से 6 लोगों घायल ,अस्पताल में करवाया गया भर्ती