पहली बारिश में पानी पानी हुआ जिले का सदर अस्पताल

SHARE:

किशनगंज/अब्दुल करीम

बिहार के अस्पतालो में स्वास्थ व्यवस्था की दम तोड़ती यह तस्वीरें है किशनगंज की । जहा सदर अस्पताल स्थित प्रसूता वार्ड हल्की बारिश के बाद ही जलमग्न हो गया ।वार्ड में दर्जनों मरीज भर्ती है जो कि बरसात के पानी में रहने को मजबुर है ।

नवजातों को इस तरह बरसात के पानी के बीच रखने को मरीज मजबुर है ।मालूम हो कि महामारी का प्रकोप पूरी तरह चरम पर है लेकिन सदर अस्पताल की यह स्थिति स्वास्थ विभाग के पोल खोल के लिए काफी है ।मालूम हो कि पूरे वार्ड में बारिश के बाद पानी भर गया है ।

छत से लगातार पानी बह कर वार्ड में भर चुका है लेकिन कोई हाल जानने वाला नहीं है ।मरीज के परिजन का कहना है कि उन्होंने अस्पताल के मैनेजर को फोन किया लेकिन उन्होंने फोन ही नहीं उठाया वहीं पूरे मामले पर सिविल सर्जन का कहना है कि दस दिन में व्यवस्था ठीक कर लिया जाएगा उन्होंने संवेदक को जल्दी ठीक करने का निर्देश दिया है ।

मालूम हो कि जिले का यह मुख्य अस्पताल है और ना सिर्फ जिले से बल्कि बंगाल से भी यहां मरीज पहुंचते है ।पानी जिस तरह वार्ड में भरा हुआ है उससे बीमारी फैल सकती है जिसपर तुरंत संज्ञान लेने और सुधार करने की जरूरत है ।