नक्सलबाड़ी :डीवाईएफआई द्वारा सम्मेलन का आयोजन कर कमेटी का किया गया गठन, निकाली गई रैली

SHARE:

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

डीवाईएफआई खोरीबाड़ी -बुढागंज लोकल कमेटी की ओर से एक सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता डीवाईएफआई जिला के देवाशीष घोष व प्रकाश बर्मन ने किया। आयोजित इस सम्मेलन में डीवाईएफआई की खोरीबाड़ी-बुढागंज लोकल कमिटी का गठन किया गया। जिसमें डीवाईएफआई खोरीबाड़ी- बुढागंज लोकल कमिटी के अध्यक्ष कॉमरेड उमेश सिंह व सचिव कॉमरेड बिट्टू जयसवाल को सर्वसम्मति से चुना गया ।






वहीं सम्मेलन संपन्न होने के बाद एक रैली निकली गयी। यह रैली खोरीबाड़ी के विभिन्न इलाकों का भ्रमण कर संपन्न हुई। इस संबंध में डीवाईएफआई जिला के देवाशीष घोष ने बताया हर साल तीन वर्षों में डीवाईएफआई की लोकल कमिटि का गठन किया जाता है। आज डीवाईएफआई के लोकल कमिटी के तीन वर्ष का समय पूरा होने पर डीवाईएफआई खोरीबाड़ी-बुढागंज लोकल कमिटी की नई कमिटी बनायी गयी।

जिसमें अध्यक्ष के पद पर उमेश सिंह व सचिव बिट्टू जायसवाल को बनाया गया।वहीं बिट्टू जायसवाल ने कहा पंचायत चुनाव को लेकर माकपा व संगठन डीवाईएफआई भी सक्रिय है। उन्होंने पंचायत चुनाव पर चर्चा व संगठन को और अधिक मजबूत करने की बात कही।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






सबसे ज्यादा पड़ गई