भारत सरकार के संयुक्त सचिव , स्वास्थ मंत्रालय श्री लव अग्रवाल ने सोमवार को अपने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए कहा कि पिछले 24 घंटे में 4213 नए केस कोरोना संक्रमितों के पूरे देश में मिले है । श्री अग्रवाल ने कहा कि देश में कुल संक्रमितों की संख्या 67152,ठीक होने वाले 20917 जबकि अभी तक 2206 लोगो की मृत्यु हुई है । श्री अग्रवाल ने बीमारी के लक्षण नहीं छुपाने कि अपील की साथ ही कहा कि हमें
श्र अग्रवाल ने 12 मई से देश भर में 15 विशेष रेलगाड़ियों के परिचालन की जानकारी दी

Author: News Lemonchoose
Post Views: 198