जम्मू कश्मीर :आतंक का समूल नाश करने में जुटी सुरक्षा एजेंसियां ,कश्मीर के कई स्थानों पर NIA की छापेमारी जारी

SHARE:

देश /एजेंसी

जम्मू-कश्मीर में आतंक के समुल नाश के लिए तमाम सुरक्षा एजेंसियों द्वारा लगातार कारवाई की जा रही है ।उसी क्रम में आज राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA)  कश्मीर के कई जिलों में एक साथ छापेमारी कर रही है ।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक  आतंकी फंडिंग मामले में जम्मू-कश्मीर के कई जगहों पर यह छापेमारी की जा रही है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में डोडा, किश्तवाड़, रामबन, अनंतनाग, बडगाम, राजौरी, डोडा और शोपियां में छापेमारी की जा रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक एक साथ 45 जगहों पर एनआईए छापेमारी कर रही है ।वहीं इस छापेमारी में कई दस्तावेज ,लैपटॉप ,मोबाइल एवं अन्य सामग्री एनआईए के द्वारा जप्त की गई है।

इस छापेमारी में बड़ा खुलासा होने की संभावना है। गौरतलब हो की NIA ने बीते दिनों भी टेरर फंडिंग को लेकर छापेमारी की थी और कई लोगो को गिरफ्तार भी किया गया था। NIA द्वारा आज  जमात-ए-इस्लामी (जेईआई) के सदस्य गुल मोहम्मद वार के आवास पर छापेमारी की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक इस छापेमारी में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए है ।हालाकि NIA द्वारा अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है ।बयान जारी किए जाने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा ।मामले में विस्तृत जानकारी का इंतजार है ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






सबसे ज्यादा पड़ गई